
CG News: आम आदमी पार्टी के महापौर प्रत्याशी समीर खान के दुपहिया वाहन को बीती रात अज्ञात लोगों ने ठोकर मार दी है। इससे वाहन में सवार समीर खान के सिर और गले में चोट आई है, जिन्हें देर रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। समीर खान का कहना है कि सप्ताह भर पहले ही उन्होंने बस्तर के एसपी को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की थी। लेकिन अब तक बस्तर पुलिस ने उन्हें सुरक्षा मुहैया नहीं कराया है।
समीर खान का कहना है कि उनके साथ-साथ उनके परिवार को भी जान का खतरा है। समीर खान ने बताया कि महापौर प्रत्याशी बनने के बाद लगातार अलग अलग कार्यक्रम में उन पर अभद्र टिप्पणियां की जा रही है, साथ ही गालियां दी जा रही है। देर रात भी जब स्कूटी में सवार होकर शहर के झंकार टॉकीज चौक से वापस दंतेश्वरी मंदिर की ओर जा रहे थे।
आम आदमी पार्टी के महापौर प्रत्याशी पार्टी के महापौर प्रत्याशी समीर खान के आरोपो पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जारी किया है। बस्तर पुलिस एडिशनल एसपी महेश्वर नाग का कहना है कि शुक्रवार की देर रात समीर खान का एक्सीडेंट हुआ था, सीसीटीवी में समीर खान उल्टी दिशा से शहीद चौक आते दिखे।
समीर ने कहा कि कुछ दिन पहले ही उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी। लेकिन, उन्हें सुरक्षा नहीं मिली। उन्हें डर है कि वोटिंग से पहले कहीं उन पर दोबारा हमला न हो जाए। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा देने कहा है।
Published on:
02 Feb 2025 12:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
