13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2025: कांग्रेस ने जारी की जिला पंचायत सदस्य और कुरुद जनपद सदस्यों की सूची, यहां देखें नाम

CG Election 2025: धमतरी जिले की ग्रामीण सत्ता पर काबिज होने के लिए भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने भी जिला पंचायत सदस्य और कुरुद जनपद सदस्यों की सूची जारी कर दी है।

2 min read
Google source verification
CG Election 2025: कांग्रेस ने जारी की जिला पंचायत सदस्य और कुरुद जनपद सदस्यों की सूची, यहां देखें नाम

CG Election 2025: धमतरी जिला पंचायत सदस्य चयन को लेकर शुक्रवार को राजीव भवन में जमकर हंगामा हुआ। दोपहर 2 बजे से राजीव भवन के प्रथम तल में जिला चयन समिति के अध्यक्ष सहित सदस्यों ने सभी 13 सीटों पर चर्चा की। 10 सीटों में 1-1 नाम का चयन कर सहमति बनाते गए। घंटेभर में ही इन सीटों के लिए प्रत्याशियों का चयन कर लिया गया।

जैसे ही क्षेत्र क्रमांक-3, 4, 6 को लेकर चर्चा शुरू हुई। वैसे ही गहमा-गहमी और हंगामा शुरू हो गया। विवाद की स्थिति बनते देख मीडिया सहित उपस्थित अन्य लोगों को नीचे सभास्थल में जाने का निवेदन किया गया। क्षेत्र क्रमांक-3 से 5 पर चर्चा के दौरान पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर के नाम पर अनेक लोगों ने सहमति दी। निशु का नाम लगभग फाइनल हो गया था, लेकिन दो घंटे बाद ही क्षेत्र क्रमांक-3 से निशु के स्थान पर लकेश्वर साहू को प्रत्याशी बना दिया गया।

सूत्रों ने बताया कि निशु के नाम पर तारिणी नीलम चंद्राकर ने आपत्ति दर्ज कराई और मांग की गई कि क्षेत्र क्रमांक-3 से उसी क्षेत्र में रहने वाले को टिकट दी जाए। इधर निशु चंद्राकर का नाम फायनल होने के बाद बदल देने से एक खेमे में भारी नाराजगी है। कांग्रेस भवन में देर शाम तक इसकी चर्चा होते रही। लोगों ने एक जनप्रतिनिधि के परिवार को महत्व देने का भी आरोप लगाया।

यह भी पढ़े: CG Election 2025: कांग्रेस में बड़ा उलटफेर! टिकट वापस कर पार्टी के खिलाफ खड़ा हुआ ये प्रत्याशी, जानें वजह

कुरुद में कांग्रेस के सदस्य प्रत्याशी भी घोषित

क्षेत्र क्रमांक-1 सेमरा (सि) में तारकेश्वरी टिकेश्वरी साहू, क्षेत्र क्रमांक-2 तर्रागोंदी में डोमेराम साहू, क्षेत्र क्रमांक-3 भेंडरा में यशोदा यशवंत गुरू, क्षेत्र क्रमांक-4 गाड़ाडीह रा. में अनुसुईयां उत्तम सिन्हा, क्षेत्र क्रमांक-5 सुपेला में बनिता प्रमोद सिन्हा, क्षेत्र क्रमांक-6 कोसमर्रा में ओमेश्वरी ओमप्रकाश साहू, क्षेत्र क्रमांक-7 भूसरेंगा में रामचंद साहू, क्षेत्र क्रमांक-8 बगौद में पुरोहित बंजारे, क्षेत्र क्रमांक-9 कातलबोड़ गीतांजलि रविन्द्र साहू, क्षेत्र क्रमांक-10 मंदरौद में कंचन नारद साहू, क्षेत्र क्रमांक-12 गुदगुदा में तामेश्वरी घनश्याम साहू, क्षेत्र क्रमांक-13 सिवनीकला में कुलेश्वर साहू, क्षेत्र क्रमांक-14 नारी में भागीरथी सोनकर, क्षेत्र क्रमांक-15 धूमा में निर्मला चंद्रभान साहू ।

क्षेत्र क्रमांक-16 अछोटी में सुरेखा गुरूदेव महिपाल, क्षेत्र क्रमांक-17 मरौद में खेलन साहू, क्षेत्र क्रमांक-18 जोरातराई अ. में राजू साहू, क्षेत्र क्रमांक-19 सिर्री में लिली श्रीवास, क्षेत्र क्रमांक-20 कोड़ापार में पुष्पेन्द्र साहू, क्षेत्र क्रमांक-21 दरबा में सुमन संतोष साहू, क्षेत्र क्रमांक-22 अंवरी में त्रिवेणी भोलाराम चेलक, क्षेत्र क्रमांक-24 जीजामगांव में संगीता संतराम साहू, क्षेत्र क्रमांक-25 मड़ेली में विरेन्द्र सोनवानी को कांग्रेस ने अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है।