
CG News: चुनावी कार्यक्रमों की घोषणा होते ही कांग्रेस ने टिकट वितरण की कवायद तेज कर दी है। बुधवार को यहां कांग्रेस भवन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने संभाग के सभी पर्यवेक्षकों की बैठक ली। निकाय समेत पंचायत चुनाव के लिए तय किए गए पर्यवेक्षकों से बैज ने बंद कमरे में वन टू वन बात की और सभी जगहों की स्थिति पर बात की बताया जा रहा है। पर्यवेक्षकों की बैठक के बाद काफी कुछ पार्टी में स्पष्ट हो गया है। दोपहर 12 बजे के बाद शुरू हुई बैठक शाम तक चलती रही।
बैठक के बीच ही दीपक बाहर आए और मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज से बस्तर संभाग के सभी जिलों में जिला चुनाव समिति की बैठक शुरू होगी। जिलों में सिंगल नाम तय करने का पूरा प्रयास रहेगा। बस्तर से 98 प्रतिशत नाम सिंगल जाएं यही प्रयास हो रहा है। जिले की बैठक के बाद पीसीसी की बैठक होगी। वहां पर नामों के साथ सर्वे रिपोर्ट देखी जाएगी। इसके बाद प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट की मौजूदगी में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक नामों पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी।
बैज ने बताया कि 24-25 तक नाम फाइनल करने का पूरा प्रयास रहेगा क्योंकि अब समय कम बचा हुआ है। बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी, प्रदेश महामंत्री मलकीत सिंह गैदु,पूर्व मंत्री मोहन मरकाम, विधायक बस्तर लखेश्वर बघेल, विधायक बीजापुर विक्रम मंडावी, वीरेश ठाकुर,पूर्व विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन, सहित समस्त बस्तर संभाग के जिला अध्यक्ष और प्रभारी मौजूद रहे।
भाजपा पूरे प्रदेश में बुरी तरह से डरी हुई है। हमारे पास मुद्दों की कमी नहीं है। सालभर में प्रदेश का क्या हाल हुआ है वह जनता जानती है। हम मजबूती के साथ चुनाव में जा रहे हैं और शहर से लेकर गांव तक के चुनाव में हमें जीत मिलेगी। कार्यकर्ताओं का मनोबल भी ऊंचा है। सभी लोग पूरे उत्साह के साथ चुनाव लड़ेंगे। (chhattisgarh news) स्थानीय निकाय के चुनावों में ना सिर्फ अपनी पिछली जीत दोहराएंगे बल्कि अबकी बार और अधिक पंचायत एवं निकाय क्षेत्रों में कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव जीत कर आएंगे।
प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के खिलाफ वातारण है। लोग प्रदेश की बिगड़ चुकी कानून व्यवस्था, रोज हो रही हत्याओं, बलात्कार, लूट, चाकूबाजी की घटनाओं के कारण सरकार से निराश हैं। भाजपा की साय सरकार ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल में जनता को निराश किया है।
कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल पर दीपक बैज ने कहा कि सरगुजा में टीएस बाबा जाते हैं तो वे वहां के लोगों के बारे में बात करते, मैं यहां आता हूं यहां के लोगों के साथ होता हूं लेकिन जब रायपुर में सब बैठते हैं तो पूरी एकजुटता के साथ बैठते हैं। कांग्रेस में जितनी एकजुटता है उतनी भाजपा में नहीं है। भाजपा में अगर एकजुटता होती तो बृजमोहन अग्रवाल के लोगों और उनके रिश्तेदारों के यहां भाजपा छापा नहीं पड़वाती।
बैज ने कहा कि पहली बार हम चरणबद्ध तरीके से बैठकें कर रहे हैं और इसका फायदा यह हो रहा है कि बीजापुर से कांकेर तक तस्वीर काफी हद तक साफ है। उन्होंने बताया कि पहले पर्यवेक्षकों ने अपने प्रभार वाली जगहों पर बैठकें लेकर काफी कुछ स्पष्ट कर लिया है। उसी पर आज बैठक में चर्चा हुई है। इसी आधार पर अब जिला चुनाव समिति बैठक कर आगे का काम पूरा करेगी।
दीपक ने कहा कि तेरा-मेरा की स्थिति कहीं नहीं बनने देंगे। यह सभी नेताओं से पहले ही कह दिया गया है। हम एक ही लाइन पर चल रहे हैं और वह है जिताऊ उम्मीदवार को मौका। बैज ने कहा कि फर्स्ट और सेकेंड लाइन में जगदलपुर महापौर के नाम तय हो चुके हैं। दावेदारों की संख्या महापौर के लिए भी है इसलिए जिले की बैठक से एक से दो नाम रायपुर जाएंगे।
निकाय चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है और इसे देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने भी अपनी कमर कस ली है। शनिवार को शहर के सभी वार्डों में प्रत्याशियों के चयन के लिए नवनियुक्त पर्यवेक्षक पहुंचे यहां उन्होंने पहले से दावेदारी करने वाले प्रत्याशियों की जमीनी हकीकत जानी और नए मजबूत दावेदारों के नाम संकलित कर अपने साथ ले गए। बताया जा रहा है कि सभी 48 वार्डों से पर्यवेक्षकों ने करीब 200 लोगों के नाम लाएं हैं। इसमें कई वार्डों में एक सिंगल दावेदारी भी आई है।
भाजपा सूत्रों की माने तो यह पर्यवेक्षकों द्वारा लाए गए नाम की सूची पहले मंडल अध्यक्षों तक पहुंचेगी। यहां पुरानी और नई सूची का मिलान कर नए नामों को जोड़ा जाएगा। इसके बाद जिला संगठन के पास नाम भेजा जाएगा। यहां दावेदारों के जमीनी हकीकत और सर्वे रिपोर्ट के आधार पर अंतिम सूची तैयार की जाएगी।
ऐसा नहीं है कि सिर्फ वार्ड पार्षद के लिए दावेदारी करने वालों की जमीनी हकीकत संगठन टटोल रहा है। बल्कि महापौर के नाम पर जिला संगठन अपने तरीके से पड़ताल करवा रहा है। क्योंकि अब ज्यादा दिन बाकी नहीं है ऐसे में माना जा रहा है कि महापौर के नाम पर भी जल्द ही मुहर लग सकती है। वहीं वार्डों में बताया जा रहा है कि आरक्षित वार्डो से बेहद कम संख्या में नाम बाहर निकलकर आ रहे हैं इनमें कई वार्डों से तो सिंगल नाम सामने आया है। वहीं अनारक्षित वार्डों से 5-5 नाम तक पर्यवेक्षकों के पास आएं हैं।
CG News: गौरतलब है कि चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद भाजपा ने नगरीय निकाय चुनाव के सभी 48 वार्डों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए थे। संगठन के निर्देश पर यह टीम 48 घंटे के अंदर वार्डों में पहुंची। सबसे पहले यहां सीनियर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनसे चर्चा कर पूर्व में दावेदारी करने वालों के नामों की स्थिति की पड़ताल की। पर्यवेक्षकों ने पर वार्ड के अन्य इच्छुक दावेदारों से भी बात की और नए नामों की जमीनी हकीकत टटोली। सीनियर नेताओं से रायशुमारी के बाद वे सभी के नामों की सूची तैयार कर वापस लौट आए हैं।
Published on:
23 Jan 2025 12:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
