
पुतला दहन और एफआईआर की मांग (Photo source- Patrika)
CG News: दलपतसागर की स्थिति पर मंगलवार को आयोजित एक डिबेट में सियासी पारा चरम पर पहुंच गया। कांग्रेस और बीजेपी के बीच जमकर नोकझोंक हुई, जिसके बाद मामला थाने तक पहुंच गया। कार्यक्रम के दौरान महापौर संजय पांडे और कांग्रेस के उपनेता प्रतिपक्ष कोमल सेना के बीच तीखी बहस छिड़ गई। बहस इतनी बढ़ी कि बात 'तू तू-मैं मैं' से होते हुए कोतवाली तक पहुंच गई।
हालांकि देर शाम तक किसी भी थाना में एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर भी सक्रिय हो गए हैं। नाराजगी जताते कांग्रेस जनों ने महापौर का पुतला फूंककर विरोध जताया है।
कार्यक्रम में दलपत सागर के रखरखाव और विकास को लेकर चर्चा शुरू हुई, लेकिन बात शीघ्र ही राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप में बदल गई। भ्रष्टाचार के आरोप में दोनों ओर के सदस्य भड़क गए। कांग्रेस की महिला पार्षदों ने आरोप लगाया कि महापौर ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया।
महापौर संजय पांडे ने कहा कि कांग्रेस अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए झूठे आरोप लगा रही है। दलपत सागर के विकास के लिए हम काम कर रहे हैं, लेकिन वे सिर्फ सियासत चमकाना चाहते हैं। जनता सब समझ रही है।
CG News: उपनेताप्रपिक्ष कोमल सेना ने कहा कि महापौर ने महिलाओं के साथ अभद्रता की और विकास के नाम पर सिर्फ बहाना बनाया जा रहा है। दलपत सागर का हाल सबके सामने है। हम एफआईआर और कार्रवाई की मांग करते हैं।
Published on:
20 Aug 2025 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
CG Ration Card: KYC के बाद भी राशनबंदी, बस्तर में हजारों APL कार्डधारकों को नहीं मिला दिसंबर का राशन

