9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: PWD परीक्षा में धांधली के विरोध में पुतला दहन, कांग्रेस-एनएसयूआई ने जताया आक्रोश

CG News: एनएसयूआई शहर अध्यक्ष विशाल खंबारी ने कहा कि बिलासपुर पीडब्ल्यूडी परीक्षा घोटाले ने छत्तीसगढ़ की परीक्षा प्रणाली की पोल खोल दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
पीडब्ल्यूडी परीक्षा घोटाला (Photo source- Patrika)

पीडब्ल्यूडी परीक्षा घोटाला (Photo source- Patrika)

CG News: शहर में मंगलवार को बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी और एनएसयूआई ने बिलासपुर में पीडब्ल्यूडी सब-इंजीनियर भर्ती परीक्षा में हाईटेक नकल और धांधली के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य और एनएसयूआई शहर अध्यक्ष विशाल खंबारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का पुतला दहन कर सरकार की शिक्षा-विरोधी नीतियों के खिलाफ आक्रोश जताया।

CG News: बिना सरकारी संरक्षण के हाईटेक नकल संभव नहीं

एनएसयूआई शहर अध्यक्ष विशाल खंबारी ने कहा कि बिलासपुर पीडब्ल्यूडी परीक्षा घोटाले ने छत्तीसगढ़ की परीक्षा प्रणाली की पोल खोल दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के संरक्षण में हाईटेक उपकरणों के जरिए नकल और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है।

वहीं शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पेपर माफियाओं का आतंक बढ़ रहा है और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में बिहार की तर्ज पर परीक्षा धांधली हो रही है। उन्होंने दावा किया कि बिना सरकारी संरक्षण के हाईटेक नकल संभव नहीं है। मौर्य ने कहा कि इस भ्रष्टाचार के कारण युवाओं का भविष्य खतरे में है, और कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करेगी।

प्रदर्शन में शामिल रहे कार्यकर्ता

CG News: इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष (ग्रामीण) प्रेम शंकर शुक्ला, नेता प्रतिपक्ष राजेश चौधरी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अजय बिसाई, ब्लॉक अध्यक्ष बलराम यादव, उपाध्यक्ष सेमीयल नाथ, सूरज कश्यप, संदीप दास, मनोज साहनी, रविशंकर तिवारी, सईमा अशरफ, ज्योति राव, अरुण गुप्ता, पंकज केवट, अभिषेक गुप्ता, लव मिश्रा, विक्रांत सिंह, उस्मान रजा समेत अन्य लोग मौजूद थे।