7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

CG News सांप के ज़हर से जूझी मासूम, 97 घंटे वेंटिलेटर में जंग जीतकर पाई नई जिंदगी

CG News: यह मामला साबित करता है कि सही समय पर निर्णय और मेडिकल संसाधनों की तत्परता जीवन को संकट से बाहर निकाल सकती है।

2 min read
Google source verification
चिकित्सकों और स्टॉफ की सराहनीय भूमिका (Photo source- Patrika)

चिकित्सकों और स्टॉफ की सराहनीय भूमिका (Photo source- Patrika)

CG News: बीजापुर जिले के मद्देड तोयनार गाँव में एक 11 माह की बच्ची को करैत सांप ने डस लिया, लेकिन समय पर उपचार और मेडिकल कॉलेज जगदलपुर के डॉक्टरों की अथक मेहनत ने मासूम को नया जीवन दे दिया। यह एक ऐसा मामला बन गया है, जिसमें 97 घंटे तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद बच्ची ने जिंदगी की जंग जीत ली।

CG News: चार दिन तक वेंटीलेटर में रही मासूम

शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुरूप साहू ने बताया कि बच्ची अस्पताल लाए जाने के समय पूरी तरह बिहोश और विषाक्त स्थिति में थी। तुरंत वेंटिलेटर पर रखा गया और चार दिनों तक लगातार चिकित्सकीय निगरानी में इलाज चलता रहा।

शिशु वार्ड की टीम ने 97 घंटे की लगातार मेहनत के बाद बच्ची को खतरे से बाहर निकाला। डॉक्टर साहू के साथ डॉ. डी आर मंडावी, डॉ. तुषार, डॉ. उदित यादव, डॉ. सायली, डॉ. प्रियंका, डॉ. दिवाकर, डॉ. पवन, डॉ. अपूर्व, और स्टाफ नर्सों की पूरी टीम ने दिन-रात मेहनत कर बच्ची की जान बचाई।

यह भी पढ़ें: CG Snake Bite: खाना बना रही महिला को सांप ने काटा, पुरे घर में पसरा मातम

परिवार की और समय पर रेफरल ने बचाई जान

CG News: मद्देड निवासी अनिल उरसा की 11 माह की बेटी अल्पना को 16 जून की रात सोते समय करैत साँप ने हाथ की उंगली में डस लिया। परिजनों ने बच्ची की चीख सुनकर साँप को देखा और बिना देर किए उसे बीजापुर जिला अस्पताल ले गए।

वहाँ से 17 जून को हालत गंभीर होने के कारण बच्ची को मेकाज जगदलपुर रेफर किया गया। अल्पना अब पूरी तरह से स्वस्थ है और डॉक्टरों की टीम के प्रति उसके परिजन ने आभार व्यक्त किया है। यह मामला साबित करता है कि सही समय पर निर्णय और मेडिकल संसाधनों की तत्परता जीवन को संकट से बाहर निकाल सकती है।