
CG News: हावड़ा-जगदलपुर संबलेश्वरी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18005) लगातार दूसरे दिन देरी का शिकार हुई। पहले दिन 18 मई को यह ट्रेन छह घंटे की देरी के साथ 19 मई को सुबह 4.30 बजे रवाना हुई थी, वहीं 19 मई को निर्धारित समय रात 10.10 बजे के बजाय नौ घंटे की देरी के साथ 20 मई को सुबह 7 बजे हावड़ा से रवाना हुई।
इसके साथ ही, जगदलपुर-हावड़ा संबलेश्वरी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18006) भी 20 मई को सुबह 5.30 बजे के बजाय दोपहर 12 बजे रवाना होगी। रेलवे के अनुसार, झारखंड के पास चक्रधरपुर रेल मंडल में गहरिया-सीनी स्टेशनों के बीच नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण यह देरी हुई है। इस कार्य के चलते रेल संचालन में बाधा उत्पन्न हो रही है, जिसका असर बस्तर को कोलकाता जैसे मेट्रो शहर से जोड़ने वाली इस महत्वपूर्ण ट्रेन पर पड़ रहा है।
CG News: लगातार देरी और आगामी एक महीने में छह दिन (20, 27 मई, 3, 10, 17 और 24 जून) तक ट्रेन के रद्द रहने की घोषणा से यात्रियों में निराशा है। यह ट्रेन बस्तर के लिए एकमात्र रेल सेवा है जो इसे मेट्रो सिटी से जोड़ती है, और इसकी देरी ने विशेष रूप से व्यापारियों, छात्रों और नियमित यात्रियों को परेशानी में डाल दिया है।
Updated on:
21 May 2025 12:44 pm
Published on:
21 May 2025 12:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
