
CG News: किरंदुल-विशाखापट्टनम (केके लाइन) रेल मार्ग पर बढ़ती भीड़ और वेटिंग लिस्ट की समस्या को देखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने घोषणा की है कि किरंदुल-विशाखापत्तनम पैसेंजर ट्रेन में एक अतिरिक्त एसी चेयर कार कोच जोड़ा जाएगा।
यह सुविधा 1 जून 2025 तक उपलब्ध रहेगी, और यदि इसके बाद भी भीड़ कम नहीं हुई तो इस सुविधा को आगे बढ़ाया भी जा सकता है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के. सांदीप ने बताया कि यात्रियों की भारी भीड़ और लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय यात्रियों की सुविधा और आराम को ध्यान में रखकर लिया गया है, ताकि वे बेहतर यात्रा अनुभव प्राप्त कर सकें।
CG News: यह ट्रेन विशाखापटनम से किरंदुल तक रोजाना चलती है और क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण यातायात साधन है। रेलवे ने यात्रियों से इस नई सुविधा का लाभ उठाने की अपील की है। क्षेत्र में रेल कनेक्टिविटी की कमी को देखते हुए यह कदम अच्छा है लेकिन और बेहतर सुविधाओं की भी उम्मीद है।
Published on:
17 May 2025 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
