
CG News: राजस्थान के बीकानेर शहर के दिव्यांशी सिंह, गीतांशी सिंह और रणवीर सिंह कसवां ने अपनी बहन सूर्यांशी सिंह के जन्मदिन पर कसवां फाउंडेशन के माध्यम से बस्तर के नक्सल प्रभावित उसूर के कन्या विद्यालय की छात्राओं को एक लैपटॉप भिजवाया है। जिसे 11वीं कक्षा की मेधावी छात्रा अपर्णा को भेंट किया गया। लैपटॉप पाकर छात्राएं खासी उत्साहित हैं, जिसका उपयोग अब वे पढ़ाई में करेंगी।
गौरतलब है कि बच्चों की माता डॉ सोमाली कसवां का कहना है कि वीर स्वतंत्रता सेनानी सुभाषचंद्र बोस की जयंती है और उनकी बेटी का जन्मदिन भी है, ऐसे शुभ अवसर पर उनको लगा कि जिस क्षेत्र में हमारे सुरक्षा बल शांति स्थापित करने के लिए दिनरात बलिदान दे रहे हैं। वहां के बच्चे शिक्षा और तकनीक के क्षेत्र में आगे बढ़े और देश की सेवा कर सके।
CG News: इसके लिए उनके परिवार का यह एक छोटा सा प्रयास है। उन्होंने कहा कि उनके कसवां फाउंडेशन राजस्थान से हजारों किलोमीटर दूर नक्सल प्रभावित आदिवासी क्षेत्र के बच्चों और उनके परिवार के लिए भविष्य में भी हर संभव मदद करने को प्रतिबद्ध है। विदित हो कि पिछले साल भी कसवाँ फाउंडेशन ने बस्तर के पामेड़ में नागरिकों को कृषि के औजार भेंट करके उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया था।
Published on:
25 Jan 2025 02:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
