
CG News: किरंदूल-कोट्टावलासा रेल लाइन में कोरापुट सेक्शन पर दरलीपुट और पडुआ स्टेशनों के रीमॉडलिंग और सुरक्षा संबंधी आधुनिकीकरण कार्यों के चलते पैसेंजर और नाइट एक्सप्रेस प्रभावित रहेगी। रेलवे के अनुसार दोहरीकरण परियोजना के तहत यह सारे कार्य होने है जिसके चलते इन ट्रेन सेवाओं में अस्थायी बदलाव किए गए हैं, जिनका प्रभाव 23 अप्रैल 2025 तक रहेगा।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के.संदीप ने बताया कि 22 अप्रैल तक विशाखापत्तनम से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 58501 (विशाखापटनम-किरंदुल पैसेंजर) को अब अराकू में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा। वहीं इसी अवधि में ट्रेन संख्या 58502 (किरंदुल-विशाखापटनम पैसेंजर) किरंदुल के बजाय अराकू से प्रस्थान करेगी।
CG News: इसी तरह 15 अप्रैल से 22 अप्रैल तक विशाखापटनम से चलने वाली ट्रेन संख्या 18515 (विशाखापटनम-किरंदुल नाइट एक्सप्रेस) को दंतेवाड़ा में ही समाप्त किया जाएगा। वहीं 16 अप्रैल से 23 अप्रैल तक ट्रेन संख्या 18516 (किरंदुल-विशाखापत्तनम नाइट एक्सप्रेस) किरंदुल के बजाय दंतेवाड़ा से प्रारंभ होगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के. संदीप ने एक बयान में कहा कि इन कार्यों का उद्देश्य रेल नेटवर्क की सुरक्षा और क्षमता बढ़ाना है।
Published on:
16 Apr 2025 09:51 am
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
