Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: 36 घंटे बाद पटरी पर लौटी मालगाड़ी, आज से चलेगी पैसेंजर और नाइट एक्सप्रेस

CG News: रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार से इस रूट में फिर से सामान्य रूप से नाइट एक्सप्रेस और पैंसेंजर का संचालन चालू किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
पैसेंजर और नाइट एक्सप्रेस ट्रेन (Photo source- Patrika)

पैसेंजर और नाइट एक्सप्रेस ट्रेन (Photo source- Patrika)

CG News: केके लाइन (वाल्टेयर डिवीजन) के कोरापुट-कोट्टावलसा सेक्शन में त्याडा और चिमिदिपल्ली के बीच लौह अयस्क से लदी मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण ट्रेन सेवाएं करीब 36 घंटे तक प्रभावित रहने के बाद इसे पटरी पर ले आया गया है।

CG News: सामान्य रूप से नाइट एक्सप्रेस और पैंसेंजर का संचालन चालू

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के. संदीप के मुताबिक शुक्रवार की सुबह 3.30 बजे तक रीरेलमेंट का कार्य पूरा कर लिया गया। इसके बाद पटरी का मरमत कार्य पूरा किया गया। फिलहाल शुक्रवार को दिनभर विशेषकर इस इस सेक्शन में सीमित गति से ट्रेनों का संचालन जारी रखा गया। वहीं रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार से इस रूट में फिर से सामान्य रूप से नाइट एक्सप्रेस और पैंसेंजर का संचालन चालू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: CG News: विशाखापट्टनम जाने वाले यात्रियों को बड़ा झटका! 22 अप्रैल तक नाइट एक्सप्रेस व पैसेंजर रहेगी प्रभावित

हीराखंड एक्सप्रेस रूट बदलकर पहुंचेगी बस्तर

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को भुनेश्वर से बस्तर आने वाली हीराखंड एक्सप्रेस का भी रूट बदलकर यहां तक पहुंचेगी। 1 जून को भुवनेश्वर से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या (18447) भुवनेश्वर-जगदलपुर हीराखंड एक्सप्रेस संबलपुर, टिटलागढ़, रायगढ़ होते हुए डायवर्ट रूट से चलेगी। वहीं 1 जून को ट्रेन संख्या (18448) जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस रायगढ़, टिटलागढ़, संबलपुर होते हुए डायवर्टेड रूट से चलेगी।

डीआरएम ने कर्मियों से बातचीत की

CG News: लौह अयस्क से लदी मालगाड़ी के पटरी से उतरने के की जानकारी मिलते ही मौके पर मंडल रेल प्रबंधक ललित बोहरा, एडीआरएम इंफ्रा ई. संथाराम और अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मरम्मत कार्यों के लिए कर्मियों और सामग्री को मौके पर पहुंचाया। डीआरएम ने कहा युद्धस्तर पर कार्य जारी है।