
CG News: शहर में कानून व्यवस्था बनाने पुलिस प्रशासन ने बड़े कदम उठाए हैं। सीसीटीवी कंट्रोल रूम से पुलिस बदमाशों पर निगरानी कर रही है। बाजार में पैदल गश्त और चौक चौराहे में पुलिस की टीम तैनात की जाएगी। किसी भी अप्रिय वारदात से निपटने शहर के व्यापारिक संस्थानों और आवासीय इलाकों में भी पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है।
त्योहार के दौरान शहर के सड़कों में वाहनों की जाम और आम जनता हो होने वाले किसी भी तरह की असुविधा से बचने ट्रैफिक पुलिस को यातायात सुगम बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके अलाव यातायात पुलिस ने नगर निगम के साथ मिलकर बस्तर चेम्बर के पदाधिकारियों से त्योहार के दौरान सड़क में लोगों की सुविधा के लिए प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है।
दीपावली त्योहार के मद्देनजर जिले में पुलिस बल को चौकस रहने के निर्देश दिए गए हैं। पैदल पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। इसके अलावा नकाबंदी और संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही है।
CG News: दीपावली त्योहार को देखते हुए जिले में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने पुलिस की टीम जिले के सरहदी क्षेत्र में कड़ी नाकाबंदी कर वाहनों और संदिग्ध लोगों की चेकिंग कर रही है। ग्रामीण थाना क्षेत्रों में भी पुलिस को चौकस रहन के निर्देश दिए गए हैं।
किसी भी संदिग्ध गतिविधियों की पुलिस को सूचना देने की आग्रह किया है। इसके अलावा पुलिस बाजार और आवासीय इलाके में गश्त बढ़ा दिया है।
Updated on:
27 Oct 2024 01:11 pm
Published on:
27 Oct 2024 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
