27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस गांव में 73.43 लाख से बनेंगी सड़कें और शॉपिंग कॉप्लेक्स, BJP प्रदेश अध्यक्ष और सांसद ने विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

CG News: इस गांव में 73.43 लाख से बनेंगी सड़कें और शॉपिंग कॉप्लेक्स, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद ने विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

less than 1 minute read
Google source verification
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव और सांसद महेश कश्यप (Photo source- Patrika)

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव और सांसद महेश कश्यप (Photo source- Patrika)

CG News: जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बुरूंदवाड़ासेमरा और करनपुर में सोमवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक किरण देव और सांसद महेश कश्यप ने 73.43 लाख रुपये की लागत वाले विभिन्न विकास कार्यों का विधिवत भूमिपूजन किया।

CG News: मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार का दायित्व

इन कार्यों में बुरूंदवाड़ासेमरा में 700 मीटर सीसी सडक़ (19.15 लाख), 100 मीटर सीसी सडक़ (3.17 लाख), किचन शेड (14.33 लाख), शॉपिंग कॉप्लेक्स (9.05 लाख), और करनपुर में 240 मीटर सीसी सडक़ (7.78 लाख) व 600 मीटर सीसी सडक़ (19.50 लाख) शामिल हैं।

भूमिपूजन के दौरान किरण देव ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश में चौमुखी विकास हो रहा है। जनता की मांगों के अनुरूप सड़क, नाली, पेयजल, शिक्षा, और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार का दायित्व है।

यह भी पढ़ें: Kiran Singh Deo: किरण सिंह देव दोबारा बने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष, राष्ट्रीय महामंत्री तावड़े ने किया ऐलान…

विकास कार्य अनवरत जारी रहेंगे

CG News: उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी कार्य समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण होंगे, जिससे क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा होगी। सांसद महेश कश्यप ने कहा कि भाजपा सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। विकास कार्य अनवरत जारी रहेंगे।

इस दौरान यहां जनपद सदस्य मीना राव, मंडल अध्यक्ष महेंद्र सेठिया, सरपंच बुदरी बधेल, उप सरपंच मधु राव, वनसिंग, सुब्रतो विश्वास, राजेश शर्मा, सीमांचल दास, रैनू बघेल, आनंद राव, रूपेश समरथ, राधे पन्द्रे, सूर्य नारायण, अभिमन्यु, बंशीधर, बबलू, त्रिपति नागेश, नरसिंह पुजारी, कमलेश, लक्ष्मण, विकास सिदार, जनपद सीईओ अमित भाटिया समेत अन्य लोग मौजूद थे।