CG News: जगदलपुर। शहर के प्रसिद्ध गंगामुण्डा तालाब में बारिश का जलस्तर बढ़ने के बाद एक दिलचस्प नज़ारा देखने को मिला। भारी बारिश के कारण तालाब से पानी ओवरफ्लो होने लगा और उसके साथ ही मछलियाँ भी बाहर आ गईं। पानी की धार के साथ निकली एक मछली सड़क पर आ गई, और बिन पानी के मछली को ऐसे चलते देख लोग भी ताज्जुब में आ गए। देखने से ऐसा लग रहा मानो मछली चल रही हो!
CG News: स्थानीय लोगों ने इस दृश्य को अपने कैमरों में कैद किया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना ने लोगों को हैरान भी किया और उत्साहित भी। प्रशासन की ओर से तालाब के जलस्तर की निगरानी की जा रही है ताकि मछलियों को सुरक्षित रूप से वापस तालाब में पहुंचाया जा सके। यह नज़ारा बरसात में जलभराव और जल-जीवों के व्यवहार का अनोखा उदाहरण बन गया है।