scriptCG Politics: आचार संहिता लगने से पहले CM ने निकायों के लिए खोला पिटारा, 440 करोड़ के कार्यों का किया लोकार्पण | CG Politics: Before the code of conduct, CM gave a big gift to the urban bodies | Patrika News
जगदलपुर

CG Politics: आचार संहिता लगने से पहले CM ने निकायों के लिए खोला पिटारा, 440 करोड़ के कार्यों का किया लोकार्पण

CG Politics: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने चुनाव आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले दो महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं।

जगदलपुरJan 21, 2025 / 01:48 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Politics
CG Politics: प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लगने से पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सौगातों का पिटारा खोल दिया। उन्होंने रायपुर से वर्चुअल कार्यक्रम करते हुए निकायों को सौगात दी। जगदलपुर में पंडित श्यामाप्रसाद मुखर्जी सभागार में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित नगर निगम आयुक्त निर्भय साहू और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में सीएम ने वर्चुअली 440 करोड़ के कामों के भूमिपूजन और लोकार्पण किए।

CG Politics: 11 नगरीय निकायों के स्वच्छता दीदियों को सम्मान

नगरीय प्रशासन विभाग के अंतर्गत 103 पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति के तहत अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। (chhattisgarh news) वहीं मिशन क्लीन सिटी के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले 11 नगरीय निकायों के स्वच्छता दीदियों को सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें

CG Politics: कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री का बड़ा बयान, बोले – NDA में फूट, जल्द होगा मध्यावधि चुनाव

मुख्यमंत्री ने बताया कि पहले स्वच्छता दीदियों को हर माह 7200 रुपये का मानदेय मिलता था, जिसे अब बढ़ाकर 8000 रुपये कर दिया गया है। यह निर्णय उनके लगातार किए गए उत्कृष्ट काम और स्वच्छता की दिशा में उनके महत्वपूर्ण योगदान को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। मुख्यमंत्री ने इस कदम को स्वच्छता दीदियों का सम्मान बढ़ाने और उनकी मेहनत का उचित मूल्य देने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।
साथ ही, उन्होंने नगर निगमों के विकास के लिए रायपुर के लिए 200 करोड़ रुपये की विशेष सहायता देने की घोषणा की है, जो शहर के विकास कार्यों, स्वच्छता अभियान और अन्य जरूरी सुविधाओं को बेहतर बनाने में खर्च किए जाएंगे।
CG Politics: बता दें कि वर्चुअल कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव, वन एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा और विधायक गणों सहित सचिव नगरीय प्रशासन विभाग एस बसवराजू एवं राज्य शासन के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Hindi News / Jagdalpur / CG Politics: आचार संहिता लगने से पहले CM ने निकायों के लिए खोला पिटारा, 440 करोड़ के कार्यों का किया लोकार्पण

ट्रेंडिंग वीडियो