CG Politics: 11 नगरीय निकायों के स्वच्छता दीदियों को सम्मान
नगरीय प्रशासन विभाग के अंतर्गत 103 पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति के तहत अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
(chhattisgarh news) वहीं मिशन क्लीन सिटी के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले 11 नगरीय निकायों के स्वच्छता दीदियों को सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री ने बताया कि पहले स्वच्छता दीदियों को हर माह 7200 रुपये का मानदेय मिलता था, जिसे अब बढ़ाकर 8000 रुपये कर दिया गया है। यह निर्णय उनके लगातार किए गए उत्कृष्ट काम और स्वच्छता की दिशा में उनके महत्वपूर्ण योगदान को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। मुख्यमंत्री ने इस कदम को स्वच्छता दीदियों का सम्मान बढ़ाने और उनकी मेहनत का उचित मूल्य देने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।
साथ ही, उन्होंने नगर निगमों के विकास के लिए रायपुर के लिए 200 करोड़ रुपये की विशेष सहायता देने की घोषणा की है, जो शहर के विकास कार्यों, स्वच्छता अभियान और अन्य जरूरी सुविधाओं को बेहतर बनाने में खर्च किए जाएंगे।
CG Politics: बता दें कि वर्चुअल कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव, वन एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा और विधायक गणों सहित सचिव नगरीय प्रशासन विभाग एस बसवराजू एवं राज्य शासन के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।