
CG Strike: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ के बैनर तले छत्तीसगढ़ 184 निकायों के कर्मचारी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर 11 दिसंबर से अनिश्चिकालीन हड़ताल पर जाएंगे। कर्मचारियों की मुख्य मांगों में निकाय के कर्मचारियों को ट्रेजरी के माध्यम से वेतन भुगतान करने, ओल्ड वेतन योजना लागू करने, अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने।
CG Strike: वहीँ कर्मचारियों की पदोन्नति करने, 6वें व 7वें वेतनमान एरियर राशि भुगतान करने, ठेका पद्धति समाप्त करने मांग शामिल है इस संबंध में 12 सितंबर से 14 सितंबर तक 6 सूत्रीय मांगो को लेकर निकाय के कर्मचारी बिलासपुर में हड़ताल कर चुके है। नवयुक्त अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के सुकमा जिला अध्यक्ष प्रेम नारायण मिश्रा ने बताया है कि शासन 6 सूत्रीय मांगों पर कोई विचार नहीं कर रहा है, सिर्फ आश्वासन दे रहा है।
वर्तमान में छत्तीसगढ़ के कई नगरीय निकायों में 1 से 3 माह का वेतन भुगतान लंबित है। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया है कि आगामी नगरीय निकाय चुनाव में नगरीय निकाय के कोई भी कर्मचारी या परिवार के सदस्य मतदान में भाग नहीं लेगे। इस संबंध में कर्मचारियों से चुनाव में भाग नहीं लेने के संबंधी में प्रपत्र भरवाकर जिला कलेक्टर बिलासपुर व विभागीय मंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को भी पत्र प्रेषित किया गया है।
Updated on:
19 Nov 2024 02:22 pm
Published on:
19 Nov 2024 02:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
