2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Theft News: रिटायर्ड फौजी के घर से लाखों के जेवरात पार, पंजाब से पकड़ाया चोर…

CG Theft News: पूछताछ में आरोपी ने सूने घर से सोने का जेवर चोरी करना कबूल किया, जिसके कब्जे से पंजाब एवं नगरनार किराये के मकान से सोने का विभिन्न कीमती आभूषण लगभग 5 लाख रुपए बरामद किए गए।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Theft News: रिटायर्ड फौजी के घर से लाखों के जेवरात पार, पंजाब से पकड़ाया चोर...

CG Theft News: 4 मई की रात पल्ली नाका के पास सूने मकान में ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात चोरी के मामले में परपा पुलिस ने सफलता प्राप्त करते हुए आरोपी को पंजाब से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए सोने के आभूषण बरामद किया है।

मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग ने बताया कि पल्लीनाका के निवासी रिटायर्ड फौजी सोनु कुमार सिंह के मकान में सुनेपन का फायदा उठाकर अज्ञात चोर घर के आलमारी में रखे सोने के आभुषणों को चोरी कर ले गया था, जिसकी सूचना पर परपा पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फूटेज, साक्ष्य एवं आस पड़ोस के लोगों से पूछताछ के आधार पर परपा के पूर्व प्रकरण के संदेही आरोपी मंगल सिंह को संदेह के आधार पर अमृतसर पंजाब से पकड़कर पूछताछ किया गया।

यह भी पढ़ें: CG Theft News: मंदिर में हुई चोरी, 81 हजार रुपए व सोने-चांदी के साथ आरोपी पकड़ाया

CG Theft News: पूछताछ में आरोपी ने सूने घर से सोने का जेवर चोरी करना कबूल किया, जिसके कब्जे से पंजाब एवं नगरनार किराये के मकान से सोने का विभिन्न आभूषण कीमती लगभग 5 लाख रुपए के साथ उपयोग किये गये मोटर साइकल होण्डा साईन सीजी 17 6862 तथा ताला तोड़ने में उपयोग किये गये लोहे का टायर लिवर को बरामद किया गया।

आरोपी नगरनार में लच्छीनधर यादव के मकान में किराए पर रहकर इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस टीम ने आरोपी मंगल सिंह को गिरतार कर अमृतसर से ट्रांजिट रिमाण्ड से लेकर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेज दिया है।