
Chaitra Navratri Date 2024 : हिन्दू धर्म का सबसे बड़ा त्योहार चैत्र नवरात्रि 9 से 17 अप्रेल तक मनाया जाएगा। चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से मनाया जाने वाला चैत्र नवरात्रि का बड़ा महत्व है। नवरात्रि में जगत जननी आदिशक्ति मां दुर्गा के नौ रूपों की अराधना की जाती है और मां दुर्गा के उपासना के लिये नौ दिनों तक व्रत रखा जाता है। मान्यताओं के अनुसार हर नवरात्रि में मां दुर्गा अलग अलग वाहनों में सवार होकर आती है जिसके अलग अलग प्रभाव पड़ता है। इस नवरात्रि मां भगवती घोड़े पर सवार होकर धरती पर पधार रही है।
सत्ता परिवर्तन के संकेतचैत्र नवरात्रि मंगलवार को शुरू हो रही है। इसलिए मां दुर्गा घोड़े पर सवार होकर आ रही है। मान्यताओं के मुताबिक इसे शासन-सत्ता के अनुसार अच्छा नहीं माना जाता है। इससे वर्तमान सरकार को विरोध का प्रबल संकेत है या फिर सत्ता परिवर्तन के योग भी बन सकते हैं। ऐसे में साल भर देशभर में राजनीतिक विकट परिस्थितियां बनने के योग दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही साधकों के जीवन में आने वाले हर कष्टों से निजात मिलेगी।
प्रथम दिन बना रहा शुभ योगपंडित दिनेश दास ने बताया कि चैत्र नवरात्रि के पहले दिन सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग बन रहा है।
अमृत और सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 07 बजकर 32 से प्रारंभ होकर संध्याकाल 05 बजकर 06 मिनट तक रहने वाले हैं। शास्त्रों के मुताबिक हैं कि इस योग में मां दुर्गा की पूजा करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। ज्योतिषाचार्य पं दिनेश दास ने बताया कि मां दुर्गा की उपासना के लिए चैत्र और शारदीय नवरात्र दोनों कर खास महत्व हैं। चैत्र नवरात्रि की शुरुआत चैत्र माह में शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है।
इस साल प्रतिपदा तिथि 8 अप्रेल की रात 2 बजकर 11 मिनट से शुरू हो रही है। इसलिए चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 9 अप्रेल से ही मनाया जाएगा इसका समापन 17 अप्रेल को होगा। इस बार चैत्र नवरात्रि पूरे 9 दिन की होगी। कलश स्थापना के दो शुभ मुहूर्त हैं, पहला 9 अप्रेल को सुबह 6 बजकर 21 मिनट से 10 बजकर 35 मिनट तक है। वहीं अभिजीत मुहूर्त भी है जो 11 बजकर 57 मिनट से 12 बजकर 48 मिनट तक है।
Published on:
11 Mar 2024 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
