
कांग्रेस में हो सकता है भीतरघात, नाराज कार्यकर्ताओं के कंधे पर चित्रकोट जिताने की जिम्मेदारी
जगदलपुर. Chhattisgarh Congress: दंतेवाड़ा में जीत से उत्साहित कांग्रेस पार्टी की दूसरी परीक्षा चित्रकोट उपचुनाव है। लेकिन यहां के सभी ब्लॉक से कांग्रेस को बढ़त मिलेगी की नहीं यह इन दिनों चर्चा का विषय है। दरअसल टिकट की दौड़ में शामिल कई नेता टिकट न मिलने से नाराज हैं।
इन्हें मनाने के लिए संगठन के पदाधिकारी जुटे हुए हैं। सफलता भी मिलती दिख रही है। संगठन ने ऐसे नेताओं और उनसे जुड़े प्रमुख व सक्रिय कार्यकर्ताओं को चित्रकोट उप चुनाव में बूथवार जिताने की जिम्मेदारी सौंपकर उनका महत्व बढ़ा दिया है। फिर भी पार्टी में स्थानीय स्तर पर यह चर्चा हो रही है कि ऐसे नेता कैसे जिताने का काम करेंगे ?
गौरतलब है कि उपचुनाव जिताने की जिम्मेदारी जिन नेताओं को दी गई है। वह इसी सीट से टिकट की मांग कर रहे थे। इनमें से कुछ ने तो टिकट वितरण के खिलाफ खुलकर नाराजगी जाहिर करते हुए नामांकन तक दाखिल करने का एेलान भी कर दिया था। सीएम भूपेश बघेल के हस्तक्षेप के बाद मामला ठंडा हुआ। इन सबके बीच इन्हीं नेताओं को कांग्रेस के प्रत्याशी राजमन वेंजाम को जिताने की जिम्मेदारी मिली है।
दिनेश बोले- बूथवार सक्रिय हों भाजपा कार्यकर्ता
चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनावी सरगर्मियां धीरे-धीरे तेज हो रही हैं। बास्तानार व तोकापाल क्षेत्र में भाजपा ने शक्ति केंद्र प्रभारियों, बूथ अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं की बैठक आहूत की गई। इसमें कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने कहा कि चुनाव में विजय पाने के लिए प्रत्येक बूथ में जीतना जरूरी है। हमारी पहली प्राथमिकता बूथ जीतने की होनी चाहिए।
कश्यप ने कहा कि हमारे प्रत्येक कार्यकर्ता जीत का संकल्प लेकर आज से ही अपने क्षेत्र के एक-एक मतदाता से जीवंत संपर्क बनाएं। अपने बूथ के मतदाताओं को भाजपा शासन के कार्यकाल की उपलब्धियों के बारे में बताएं और बूथ को मजबूत करें। पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि कार्यकर्ता ही हमारी ताकत हैं।
हम सबको मिलकर चित्रकोट सीट पर विजय हासिल करनी है। मतदान के दिन अंतिम समय तक अपने-अपने बूथ में रहकर भाजपा के पक्ष में मतदान करवाना है। कश्यप ने कहा कि बिना समय गवाएं कार्यकर्ता लोगों से संवाद स्थापित करें। बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय, प्रदेश महामंत्री डॉ. सुभाऊ कश्यप, किरण देव, भाजपा जिला अध्यक्ष बैदूराम कश्यप, भाजपा प्रत्याशी लच्छू राम कश्यप, योगेंद्र पांडे, रूप सिंह मंडावी, विनायक गोयल, लक्ष्मी निवास पांडे आदि मौजूद थे।
बलराम को तोकापाल, रुकमणी को बास्तानार, दीपक को दी गई लोहांडीगुडा की जिम्मेदारी
संगठन ने उन सभी प्रमुख नेताओं को जीत की जिम्मेदारी दी है जो प्रत्याशी की दौड़ में थे। इसमें बलराम मौर्य को तोकापाल ब्लॉक की जिम्मेदारी मिली है। वहीं रुकमणी कर्मा को बास्ताना इलाके की कमान सौंपी गई हैं जबकि सांसद दीपक बैज की पत्नी प्रत्याशी की दौड़ में थी, एेसे में संगठन ने लोहांडीगुड़ा की जिम्मेदारी दीपक बैज को सौंपी गई है। पार्टी सभी से उम्मीद कर रही है कि वे अपने यहां से बड़ी लीड दिलाएंगे।
राजमन ने भी अपनाए थे कभी बगावती तेवर
2018 में हुए विधानसभा चुनाव में चित्रकोट सीट से राजमन वेंजाम ने उस वक्त भी दावेदारी करते हुए नामांकन फार्म ले लिया था, जब पार्टी ने यहां से दीपक बैज के नाम का एेलान कर दिया था। हालांकि राजमन मान गए थे। लेकिन इस बार उनके उपर दोहरी जिम्मेदारी है। पहले तो इन लोगों को मनाना इसके बाद इनके समर्थकों को अपने विश्वास में लेना राजमन के लिए चुनौती है।
आज नामांकन वापसी
चित्रकोट उपचुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन वापसी की अंतिम तिथि है। इसके बाद ही प्रत्याशियों की सही संख्या सामने आएगी। इससे पहले खितेश मार्य व अभय कुमार कच्छ के नाम निरस्त कर दिए गए हैं। इनमें खितेश के प्रस्तावक की संख्या कम होने व अभय की उम्र कम पाई गई। दोनों निर्दलीय थे।
पार्टी को चुनाव में भीतरघात का खतरा
चित्रकोट उपचुनाव में प्रमुख दावेदार रहे बलराम मौर्य, पूनम बैज और रुकमणी कर्मा की अपनी क्षेत्र में अच्छी पकड़ है। इन्हें टिकट नहीं मिलने के बाद नेताओं को पार्टी ने मना लिया। हालांकि चर्चा में इन तीनों ने कहा कि शीर्ष नेताओं के निर्णय को लेकर नाराजगी की कोई बात नहीं है। हम पार्टी के सिपाही के तौर पर काम कर रहे हैं। सभी एकजुट होकर इस उपचुनाव में भी दंतेवाड़ा जैसी जीत दोहराएंगे।
Published on:
03 Oct 2019 04:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
