30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime News: पुलिस की फिर बड़ी कार्रवाई, सवा दो लाख रुपए के गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार

Crime News: फरसगांव पुलिस ने हाई प्रोफाईल अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी के श्रृंखला को ध्वस्त किया। बताया जा रहा है कि सवा दो लाख के गांजा के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

2 min read
Google source verification
Crime News

Crime News: पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में अवैध गांजा तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। फरसगांव थाना पुलिस ने इस सफलता को 30 नवंबर 2024 को अंजाम दिया। मुखबिर से सूचना मिली थी कि उड़ीसा के माकड़ी और चिचाड़ी क्षेत्र से रायपुर की ओर एक मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी-27- एन -2952 में अवैध गांजा ले जाया जा रहा है।

Crime News: गांजा तस्करी से खरीदी गई एक कार

सूचना के आधार पर एनएच-30 पर चिचाड़ी मार्ग के पास पुलिस ने नाकेबंदी की। जब संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोका गया और तलाशी ली गई, तो मोटरसाइकिल के पीछे रखे काले रंग के बैग से 8 पैकेट गांजा बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम सुब्रत राय (उम्र 40 वर्ष), निवासी बाजारपारा, फरसगांव बताया।

आरोपी के पास से 23.68 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 2.30 लाख रुपये बताई गई है। इसके अलावा, तस्करी में उपयोग की गई मोटरसाइकिल जिसकी कीमत 1.50 लाख रुपये है और गांजा तस्करी से खरीदी गई एक कार जिसकी कीमत 11 लाख रुपये है, भी जब्त की गई। कुल जब्त सामान की कीमत 14.80 लाख रुपये आंकी गई है।

यह भी पढ़ें: CG Ganja Smugglers Busted: अंतरराज्यीय गांजा तस्करों का भंडाफोड़! छत्तीसगढ़ पुलिस ने CM साय के निर्देश पर 8 आरोपी को किया गिरफ्तार

यूपी, छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में आरोपी पर मामला दर्ज

आरोपी सुब्रत राय पर कई पुराने मामलों में भी संलिप्तता पाई गई है। वह लंबे समय से फरार था और उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश सहित अन्य राज्यों में भी उस पर मामले दर्ज हैं। फरसगांव थाने में दर्ज एक पुराने मामले (क्रमांक 57/2024) में 1 क्विंटल 10 किलोग्राम गांजा की तस्करी से संबंधित आरोप भी उस पर है।

आरोपी एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार

Crime News: इस कार्रवाई में थाना प्रभारी संजय सिन्दे और उनकी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सहायक उपनिरीक्षक सुरेन्द्र बघेल, पिताबर कठार और आरक्षक कृष्ण कुमार सोनवानी, फरसुराम मरकाम, बासुराम मरकाम और मनोज कुमार वट्टी की तत्परता और समर्पण से यह सफलता प्राप्त हुई। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है, और मामले की जांच जारी है।