
फोटो सोर्स: पत्रिका
CG Fraud News: किसानों को शेयर ट्रेडिंग और क्रिप्टो करेंसी में पैसा लगाकर भारी मुनाफा का सब्जबाग दिखाकर 1 करोड़ से अधिक ठग लिया गया। इसकी शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, दुर्ग के देवबलौदा निवासी भागीरथी यादव का कृषि दवाइयों के बिक्री का कारोबार है। उसकी पहचान गोलचौक रायपुर निवासी जीवनलाल साहू और बीरगांव के चंद्रकांत साहू से थी। दोनों के जरिए उसकी मुलाकात कमल विहार निवासी अभिलाष मसीह और अभिषेक प्रवीण जोसेफे से हुई।
अभिलाष और अभिषेक जमीन खरीदी-बिक्री के साथ ही शेयर बाजार में ट्रेडिंग और क्रिप्टो करेंसी में निवेश की जानकारी दी। दोनों ने बताया कि जमीन खरीदी-बिक्री और शेयर ट्रेडिंग व (CG Fraud News) क्रिप्टो ट्रेडिंग में जितना रकम लगाओगे, उसका 20 माह में 6 लाख रुपए में 1 हजार वर्गफीट की दर से प्लाट देंगे। इसके अलावा कैश बैक के रूप में 75 हजार रुपए प्रतिमाह रिटर्न मिलेगा।
भागीरथ और उसके परिचित की नेमीन साहू उसकी बातों में आकर निवेश करने लगे। पहले दोनों 5 लाख रुपए दिया। इसके बाद उनके अन्य साथी जीवन साहू, महेश्वर निषाद, इंद्र कुमार वर्मा, भीखम प्रसाद साहू, उत्तम यादव, टिकेश्वर निषाद, डिगम्बर पाल, मनीष साहू, जयेश वरू ने 3 अगस्त 2024 से 23 अक्टूबर 2024 तक कुल 1 करोड़ 11 लाख 25 हजार रुपए आरोपियों को दिया।
रकम लेने के बाद दोनों भाइयों ने न मुनाफा दिया और न ही रकम वापस किया। पीड़ितों ने इसकी शिकायत राजेंद्र नगर थाने में की। पुलिस ने अभिलाष, अभिषेक व अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
Updated on:
12 Aug 2025 08:22 am
Published on:
30 Mar 2025 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
