Dalpat Sagar: शहर के ऐतिहासिक दलपत सागर का अब कायाकल्प किया जाएगा। तालाब की सुंदरता बढ़ाने के लिए 9 करोड़ 88 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। सरकार ने इसके लिए स्वीकृति दे दी है। जगदलपुर विधायक और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा कि विस्तृत योजना के साथ काम करते हुए तालाब को संवारा जाएगा। देव ने कहा कि बस्तरवासियों की सालों पुरानी मांग रही है कि दलपत सागर को संवारने और सुरक्षित करने के लिए योजनाबद्ध रूप से काम हो।
किरण देव ने स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, के सुशासन में बस्तर का विकास सदैव प्राथमिकता में रहा है। दलपत सागर के सौंदर्यीकरण कार्य के लिए मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना के तहत राशि स्वीकृति की गई है। बस्तरवासियों की मांग के अनुरूप दलपत सागर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। ताकि आने वाले लंबे समय तक दलपत सागर सुरक्षित और प्राकृतिक सुंदरता का प्रतिरूप बना रहे।
बजट स्वीकृति से पहले ही नगर निगम ने तालाब की सफाई की योजना तैयार कर ली है। महापौर संजय पांडेय की पहल पॉन्ड मैन ऑफ इंडिया रामवीर तंवर ने तालाब को जलकुंभी मुक्त बनाने के लिए प्रोजेक्ट तैयार करके दिया है। अब माना जा रहा है कि इसी प्रोजेक्ट के तहत पहले चरण में तालाब से जलकुंभी हटाई जाएगी। तालाब को पूरी तरह से साफ करने के बाद ही तालाब के सौंदर्यीकरण पर काम किया जाएगा।
Dalpat Sagar: पॉन्ड मैन ऑफ इंडिया ने नगर निगम को तालाब की सफाई की जो योजना बताई है उसके अनुसार लगातार निगरानी और काम करते रहने से तालाब से जलकुंभी पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। इस काम में एक से डेढ़ साल का वक्त लगेगा।
महापौर ने पूर्व में भी कहा था कि आने वाले एक साल में हम तालाब की तस्वीर बदल देंगे। बजट के इंतजार में ही सारे काम रोके गए थे जो अब जल्द शुरू होते दिख सकते हैं। तालाब की इस ड्रोन तस्वीर में साफ तालाब की दुर्दशा देखी जा सकती है। अब इस तस्वीर को बदलने पर ही काम होगा।
Updated on:
06 Jul 2025 01:07 pm
Published on:
06 Jul 2025 01:06 pm