
डेंगू का शहर में खतरा (Photo source- Patrika)
Dengue in CG: शहर में डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है, जिसने स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया है। पिछले कुछ दिनों में की गई जांचों में से 40 से अधिक डेंगू के मामले सामने आए हैं। इसमें बड़ी बात यह है कि इनमें 35 से अधिक शहरी क्षेत्रों में पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि ग्रामीण इलाकों में केवल इक्का-दुक्का मरीज सामने आए हैं।
बारिश के मौसम में जलभराव और साफ-सफाई की कमी के कारण मच्छरों की संख्या में वृद्धि हुई है, जो इस बीमारी के फैलाव का प्रमुख कारण माना जा रहा है। विभाग वार्ड टू वार्ड जांच करने की योजना बना रहा: स्वास्थ्य विभाग में इस स्थिति को देखते हुए हडक़ंप मच गया है। विभाग ने तत्काल कार्रवाई शुरू करते हुए वार्ड-टू-वार्ड जांच की व्यापक योजना बनाई है।
विशेषज्ञ टीमों का गठन किया गया है, जो घर-घर जाकर मरीजों की स्क्रीनिंग करेंगी और मच्छर लार्वा की पहचान कर उसे नष्ट करने का अभियान चलाएंगी। स्वास्थ्य विभाग के डॉ. मैत्री ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में डेंगू के मामले ज्यादा हैं। हमने तुरंत सर्वे शुरू करने का निर्णय लिया है। इलाके में जाचं की जा रही है।
डरा रहा डेंगू: घनी आबादी वाले वार्डों में दहशत फैला दी है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर समय रहते साफ-सफाई और जागरूकता अभियान पर ध्यान नहीं दिया गया, तो स्थिति और गंभीर हो सकती है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों के आसपास पानी जमा न होने दें।
Dengue in CG: दूसरी ओर, नगर निगम स्वच्छता सभापति लक्ष्मण झा ने दावा किया है कि वार्डों में सफाई अभियान युद्ध स्तर पर जारी है। निगम ने गंदगी हटाने, जलभराव को रोकने और एंटी-लार्वा छिडक़ाव के लिए टीमें तैनात की हैं। हालांकि बारिश ने निगम के सफाई अभियानों पोल खोल दी है।
कई वार्डों में अभी भी कचरे के ढेर और जलजमाव की शिकायतें बनी हुई हैं। एक निवासी ने बताया कि सडक़ों पर पानी जमा है और मच्छरों की संख्या बढ़ गई है। निगम को और तेजी से काम करना चाहिए।
Published on:
26 Jun 2025 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
