25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैप्सूल बनाकर बेच रहे थे नशीली दवाई, पुलिस ने जब्त किया लाखों का माल…

Jagdalpur Crime News : नशीली दवाओं के तस्करी व विक्रय करने के आरोप में एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।

2 min read
Google source verification
medicine_.jpg

Crime News : शहर के भीतर और आसपास के इलाकों में नशीली दवाइयों के अवैध विक्रेताओं पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए आज ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए माड़िया चौक, आसना और धोबीगुड़ा इलाके में नशीली दवाओं के तस्करी व विक्रय करने के आरोप में एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।

पहली कार्रवाई में बोधघाट पुलिस ने एक महिला द्वारा अवैध रूप से नशीली दवा के कैप्सूल विक्रय करने की सूचना पर माड़िया चौक कुम्हार पारा में सुलभ के पास एक महिला सेविका नेताम को पकड़ा, जिसके कब्जे से अवैध नशीली दवाई कैप्सूल 554 नग बरामद किया जिसकी कीमत 4,986 रुपये है।

यह भी पढ़ें : घोर नक्सली इलाके के इकलौते बी.टेक इंजीनियर की जान खतरे में... तबाह हुआ परिवार, नौकरी गई अब खेत बेचने की नौबत

महिला के पास से तलाशी के दौरान नगदी 4,500 रूपए मिले, जिसे जप्त किया गया। वहीं दूसरे मामले में कोतवाली पुलिस ने एनएच के आसना चौंक में वाहनों की चेकिंग के दौरान सुरज मंडावी, आशीष जार्ज निवासी कुम्हारपारा को मोटरसाइकिल में नशीली दवाइयों कैप्सूल की तस्करी करने के दौरान घर दबोचा। दोनों आरोपी पुलिस को देखकर गाड़ी मोडकर भागने का प्रयास कर रहे थे जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। उन दोनों की तलाशी लेने पर एक नीला रंग की थैली में 2400 नग अवैध नशीली दवाई टेबलेट मिली। उक्त दवाइयों की कीमत 5760 रूपए आंकी गई है।

तीसरे को धोबीगुड़ा चौक से पकड़ा

इसी तरह कोतवाली थानांतर्गत ही धोबीगुड़ा चौँक में एक व्यक्ति द्वारा मोटर साइकिल में अवैध नशीली गोली दवाईयां तस्करी करते हुए जगदलपुर की ओर आने की सूचना पर धोबीगुड़ा चौंक में पुलिस की टीम वाहनों की जांच कर रही थी, इस दौरान एक युवक समल कुमार नाग को पुलिस टीम ने पकड़कर अवैध रूप से 3600 नग नशीले दवा कैप्सूल बरामद हुए। तीनों मामलों में पुलिस की टीम ने कुल 6554 कैप्सूल जिसकी कुल कीमत 19386 रूपये सहित 5150 रूपये नकद जप्त किया है।