21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Modi In bastar : बस्तर बंद पर पूर्व सीएम रमन सिंह बोले – बंद का आह्वान कांग्रेस की ओछी राजनीति

PM Modi In Jagdalpur : मोदी( bastar band ) के दौरे के लिए जगदलपुर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ( raman singh) ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पीएम की सभा के दिन बस्तर बंद का आह्वान कर कांग्रेस ने ओछी राजनीति की है।

less than 1 minute read
Google source verification
PM Modi In bastar : बस्तर बंद पर पूर्व सीएम रमन सिंह  बोले -  बंद का आह्वान कांग्रेस की ओछी राजनीति

PM Modi In bastar : बस्तर बंद पर पूर्व सीएम रमन सिंह बोले - बंद का आह्वान कांग्रेस की ओछी राजनीति

जगदलपुर. मोदी के दौरे के लिए जगदलपुर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पीएम की सभा के दिन बस्तर बंद का आह्वान कर कांग्रेस ने ओछी राजनीति की है। पूर्व सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री बस्तर और पूरे राष्ट्र को 25 हजार करोड़ के एनएमडीसी प्लांट की सौगात देने आ रहे हैं। प्लांट बस्तर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। ऐसे वक्त में बंद का आह्वान कांग्रेस की ओछी मानसिकता को उजागर करता है।

यह भी पढ़ें : CG Politics : बस्तर आज बंद पर बरसे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, बोले - कांग्रेस ने दिखाया असली चेहरा

पीएम इनका भी करेंगे लोकार्पण-भूमिपूजन

किरंदुल से कोरापुट तक रेलवे दोहरीकरण

बोरीडांड से सूरजपुर तक रेलवे दोहरीकरण

ताड़ोकी से अंतागढ़ नई रेललाइन का लोकार्पण

ताड़ोकी से रायपुर ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे

अमृत भारत योजना के तहत जगदलपुर को नया रेलवे स्टेशन

यह भी पढ़ें : PM Modi In Bastar :पीएम मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे 25 हजार करोड़ का नगरनार प्लांट, CG को मिलेगा दूसरा स्टील प्लांट

सुपरस्पेशयलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण


कांग्रेस ने डोर टू डोर की बंद की अपीलकांग्रेस ने पीएम मोदी की सभा के दिन नगरनार प्लांट के निजीकरण के विरोध में बस्तर बंद का आह्वान किया है। कांग्रेसियों ने बंद से एक दिन पहले ही सोमवार को डोर टू डोर बंद की अपील की। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष के साथ जगदलपुर विधायक खुद सड़क पर निकले और व्यापारियों से बंद की अपील करते रहे। कांग्रेसियों का कहना है कि बंद का सफल होना तय है क्योंकि बस्तर की जनता पीएम मोदी सरकार के झांसे में नहीं आने वाली है। निजीकरण के विरोध में पूरे बस्तर की जनता है।