
Fraud News: फर्जी तरीके से मोबाईल नंबर जारी करने के आरोप में साइबर सेल व बस्तर पुलिस द्वारा पीओएस एजेंट नकुल प्रसाद श्रीवास्तव तथा सर्विस मैनेजर सलीम खान को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी के द्वारा कुल 23 सिम फर्जी तरीके से अलग अलग लोगों के नाम जारी किए गए थे।
मोबाईल नंबरों के धारकों से पूछताछ करने पर उक्त नंबरों के सिम जारी होने की जानकारी नहीं होने की शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई। फर्जी तरीके से सिम जारी होने की बात पर पीड़ितों ने बताया कि नकुल प्रसाद श्रीवास्तव के द्वारा आधार कार्ड लेकर दो तीन बार फोटो एवं इलेक्ट्रानिक मशीन, थब मशीन पर अंगुठा लगवाया गया था।
Fraud News: उक्त आधार पर आरोपी द्वारा 23 मोबाईल नंबर फर्जी तरीके से लिया गया था। पूछताछ में टेलीकॉम एजेंट नकुल प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि सर्विस मैनेजर सलीम खान निवासी रायगढ़ के साथ मिलकर उसके द्वारा इलेक्ट्रानिक मशीन का उपयोग कर मोबाईल धारकों के आधार कार्ड प्राप्त कर बिना सहमति के सिम निकालना स्वीकार किया। थाना बस्तर ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है।
Published on:
30 Mar 2025 12:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
