पेट्रोल पंप की टंकी से निकली लाश, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा, मची सनसनी
जगदलपुरPublished: Aug 26, 2023 01:27:59 pm
Jagdalpur Crime News : घुमका थाना क्षेत्र टूरीपार निवासी 42 वर्षीय अशोक पिता चतुर राम 19 अगस्त से घर से लापता थे।


पेट्रोल पंप की टंकी से निकली लाश, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा, मची सनसनी
Jagdalpur Crime News : घुमका थाना क्षेत्र टूरीपार निवासी 42 वर्षीय अशोक पिता चतुर राम 19 अगस्त से घर से लापता थे। अशोक की लाश शुक्रवार को कलडबरी स्थित एक बंद पेट्रोल पंप के टंकी में तैरते मिली। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि बरबसपुर निवासी रुपधर गोस्वामी और मुड़पार निवासी रेखालाल साहू ने मिलकर अशोक के सिर पर पत्थर कुचलकर हत्या की है। आरोपियों ने जंगल में हत्या करने के बाद शव को बंद पेट्रोल टंकी में छिपा दिया था।