3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्तर की बेटियों ने किया कमाल, 10 वीं और 12वीं में टॉप-10 लिस्ट में बनाई जगह, बोलीं- डॉक्टर बनकर करना चाहती हूं सेवा

CG Jagdalpur News : जिले में 10वीं में प्रयास आवासीय विद्यालय जगदलपुर की छात्रा कुमकुम साहू ने 95.33 प्रतिशत और 12वीं में एमजीएम स्कूल धरमपुरा की छात्रा प्रतिज्ञा महतो 93 प्रतिशत के साथ टॉप किया। 10वीं और 12वीं के परिणामों में बेटयां ही आगे रहीं।

2 min read
Google source verification
बस्तर की बेटियों ने किया कमाल, 10 वीं और 12वीं में टॉप-10 लिस्ट में बनाई जगह, बोलीं- डॉक्टर बनकर करना चाहती हूं सेवा

बस्तर की बेटियों ने किया कमाल, 10 वीं और 12वीं में टॉप-10 लिस्ट में बनाई जगह, बोलीं- डॉक्टर बनकर करना चाहती हूं सेवा

CG Jagdalpur News : माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बुधवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए। जारी नतीजों में बस्तर जिले से स्टेट टॉपर की सूची में कोई जगह नहीं बना पाया। हालांकि जिला स्तर पर बच्चों का प्रदर्शन पिछले साल की तुलना में बेहतर रहा।

यह भी पढ़े : CG assembly election 2023 : सर्व आदिवासी समाज उतारेगा विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी

परिणाम को लेकर परिजनों में बनी हुई थी उत्सुकता

जिले में 10वीं में प्रयास आवासीय विद्यालय जगदलपुर की छात्रा कुमकुम साहू ने 95.33 प्रतिशत और 12वीं में एमजीएम स्कूल धरमपुरा की छात्रा प्रतिज्ञा महतो 93 प्रतिशत के साथ टॉप किया। 10वीं और 12वीं के परिणामों में बेटयां ही आगे रहीं। दसवीं में 8199 छात्र परीक्षा में बैठे थे और इनमें 7037 पास हुए। इसी तरह 12वीं में 8366 में 7177 पास हुए। पिछले साल की तुलना में 10वीं में 8 तो 12वीं में 5 प्रतिशत ज्यादा छात्र पास हुए हैं। परिणाम को लेकर सुबह से ही छात्रों और उनके परिजनों में उत्सुकता बनी हुई थी। रिजल्ट जारी होते ही सभी मोबाइल व अन्य तरीकों से अपने रिजल्ट देखने में जुट गए।

यह भी पढ़े : Train Alert : सभी डायवर्ट ट्रेनें रायपुर लौटीं, आज से लोकल भी चलेंगी

कांकेर छोड़ किसी भी जिले से स्टेट टॉपर नहीं

पिछले साल की तरह इस साल भी स्टेट टॉपर की लिस्ट में बस्तर संभाग से सिर्फ कांकेर जिले के छात्र ही शामिल हैं। कांकेर से 10वीं में रिया हलदार 98 प्रतिशत के साथ प्रदेश में चौथे स्थान पर रहीं वहीं 12वीं में 95.80 प्रतिशत के साथ प्रियल देवांगन आठवें स्थान पर रहीं। बस्तर संभाग के सात में से छह जिले से कोई स्टेट टॉपर नहीं निकल पाया। नतीजों को देखने पर पता चलता है कि स्टेट टॉपर लिस्ट में आने के लिए सभी छह जिलों के छात्र 5 से 7 प्रतिशत से चूक गए। स्टेट लिस्ट में छात्रों के शामिल नहीं होने पर अब इसकी जिला स्तर पर समीक्षा भी शुंरू हो चुकी है। बस्तर जिले में नवपदस्थ कलेक्टर विजय दयाराम ने रिजल्ट आते ही शिक्षा विभाग की बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने अन्य विषयों के साथ ही इस विषय पर भी चर्चा की कि टॉप टेन में यहां के बच्चे क्यों नहीं आ पाए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अगले सत्र में बच्चों के परिणाम को बेहतर बनाने के लिए अभी से जुट जाने के लिए कहा।

घर से दूर रहकर भी कुमकुम ने परिवार का बढ़ाया मान

12वीं 93 प्रतिशत के साथ जिले में टॉप करने वाली प्रतिज्ञा ने पत्रिका से बात करते हुए कहा कि घर में शुरू से ही पढ़ाई का माहौल था। माता-पिता दोनों शिक्षक हैं तो उनका मार्गदर्शन मिलता रहता था। साइंस सब्जेक्ट से टॉप करने वाली प्रतिज्ञा ने बताया कि वे आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती हैं।

12वीं की टॉपर प्रतिज्ञा डॉक्टर बनकर करना चाहती हैं सेवा

वे कहती हैं कि बस्तर में डॉक्टरों की कमी है और यहां पर इलाज भी काफी महंगा है इसलिए वे डॉक्टर बनकर बस्तर के लोगों की सेवा करना चाहती हैं। प्रतिज्ञा प्राथमिक शाला धरमपुरा ग्रामीण के प्रधान अध्यापक राजकुमार महतो और हायर सेकेंडरी स्कूल धरमपुरा की प्राचार्य परवीन महतो की बेटी हैं। प्रतिज्ञा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व शिक्षकों को दिया है।