
9 माह बाद भी चना बीज घोटाले पर विभाग चुप, दोषियों पर नहीं हुई कार्रवाई, आखिर कब मिलेगी सजा?(photo-patrika)
CG Fraud News: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में बकावंड विकासखंड की राशन दुकानों में सामने आए चना वितरण घोटाले पर अब जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। तारापुर गांव में उपभोक्ताओं को चना कम देने और शेष चने की कालाबाजारी की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने सरपंच, सचिव और पीडीएस विक्रेता को नोटिस जारी किया है, और तीन दिन के भीतर जवाब मांगा गया है।
यह मामला तब प्रकाश में आया जब ग्रामीणों ने बस्तर कलेक्टर हरिस एस. से शिकायत की कि तारापुर और बनियागांव की राशन दुकानों में जनवरी से मार्च तक का चना वितरण नहीं किया गया। अप्रैल में जब चार माह का चना एक साथ आवंटित हुआ, तो उपभोक्ताओं को केवल 2 पैकेट प्रति कार्ड दिया गया जबकि 6 पैकेट मिलने चाहिए थे। शिकायत के आधार पर कलेक्टर ने खाद्य विभाग को जांच के निर्देश दिए।
खाद्य निरीक्षक हेमंत भट्टाचार्य की जांच में खुलासा हुआ कि तारापुर राशन दुकान में वितरण में गड़बड़ी की गई है। प्रारंभिक जांच में अनियमितता की पुष्टि के बाद एसडीएम द्वारा नोटिस जारी किए गए हैं। बनियागांव की जांच अभी जारी है।
Updated on:
12 May 2025 12:06 pm
Published on:
12 May 2025 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
