24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जहां प्रभु राम ने की थी पूजा वहां मनेगी भव्य महाशिवरात्रि, अखंड महामृत्युंजय मंत्र से होगी अष्टकोणीय लिंगेश्वर महादेव की पूजा

Shri Lingeshwar Mahadev Temple: ग्राम रामपाल स्थित श्री लिंगेश्वर महादेव मंदिर में 7 से 9 मार्च तक महा शिवरात्रि महापर्व मनाया जाएगा। इस अवसर पर 7 मार्च को अखंड महामृत्युंजय मंत्र जाप संध्या 5 बजे से सुबह 5 बजे तक किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
jagdalpur.jpg

Jagdalpur News: ग्राम रामपाल स्थित श्री लिंगेश्वर महादेव मंदिर में 7 से 9 मार्च तक महा शिवरात्रि महापर्व मनाया जाएगा। इस अवसर पर 7 मार्च को अखंड महामृत्युंजय मंत्र जाप संध्या 5 बजे से सुबह 5 बजे तक किया जाएगा। इसके अगले 8 मार्च को महाभंडारा और शाम को सुंदरकाण्ड पाठ होगा। समापन के दिवस 9 मार्च को महाभंडारा होगा।

यह भी पढ़ें: Dhamtari: ईंट पकाने के लिए जंगल से कांटी जा रही लकड़िया, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई

मंदिर के मुख्य पुजारी कैलाश ठाकुर ने बताया कि इंद्रावती नदी से लगे कलचा माड़पाल के समीप ग्राम रामपाल में अति प्राचीन अष्टकोणीय शिवलिंग वाला शिव मंदिर है। यह मंदिर जगदलपुर से 14 किलोमीटर और नगरनार से 8 किलोमीटर दूर पर स्थित है। शिवलिंग की गोलाई लगभग 3 से 4 फीट है और कुछ वर्ष पूर्व की जांच में लगभग 20 फीट से अधिक गहराई पाई गई।

यह भी पढ़ें: काली करतूत ! प्यार करता हूं कहकर युवक ने नाबालिग से की छेड़छाड़, फिर नहाते वक्त बनाया वीडियो....हो गया वायरल

श्रीराम ने की थी पूजा

इस प्रकार के शिवलिंग को अटल शिवलिंग कहा जाता है, जो की जमीन की नाभि से मिलता है, किदवंती के अनुसार प्रभु श्रीराम जब दंडकारण्य से गुजर रहे थे। तब उन्होंने इस शिवलिंग में पूजा की थी, हाल ही में मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू हुआ है। उसमें जो ईंट निकली है वह पांचवीं सदी की है, ऐसा पुरातत्व के जानकर कहते हैं। यहां ग्राम देवी बावड़ी माता का मंदिर भी आपको देखने मिलेगा।