
Jagdalpur News: ग्राम रामपाल स्थित श्री लिंगेश्वर महादेव मंदिर में 7 से 9 मार्च तक महा शिवरात्रि महापर्व मनाया जाएगा। इस अवसर पर 7 मार्च को अखंड महामृत्युंजय मंत्र जाप संध्या 5 बजे से सुबह 5 बजे तक किया जाएगा। इसके अगले 8 मार्च को महाभंडारा और शाम को सुंदरकाण्ड पाठ होगा। समापन के दिवस 9 मार्च को महाभंडारा होगा।
मंदिर के मुख्य पुजारी कैलाश ठाकुर ने बताया कि इंद्रावती नदी से लगे कलचा माड़पाल के समीप ग्राम रामपाल में अति प्राचीन अष्टकोणीय शिवलिंग वाला शिव मंदिर है। यह मंदिर जगदलपुर से 14 किलोमीटर और नगरनार से 8 किलोमीटर दूर पर स्थित है। शिवलिंग की गोलाई लगभग 3 से 4 फीट है और कुछ वर्ष पूर्व की जांच में लगभग 20 फीट से अधिक गहराई पाई गई।
श्रीराम ने की थी पूजा
इस प्रकार के शिवलिंग को अटल शिवलिंग कहा जाता है, जो की जमीन की नाभि से मिलता है, किदवंती के अनुसार प्रभु श्रीराम जब दंडकारण्य से गुजर रहे थे। तब उन्होंने इस शिवलिंग में पूजा की थी, हाल ही में मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू हुआ है। उसमें जो ईंट निकली है वह पांचवीं सदी की है, ऐसा पुरातत्व के जानकर कहते हैं। यहां ग्राम देवी बावड़ी माता का मंदिर भी आपको देखने मिलेगा।
Published on:
02 Mar 2024 03:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
