Health Alert: सर्दियों की दस्तक… बुखार, जुकाम और कफ के बढ़े मरीज, सरकारी अस्पतालों की ओपीडी फुल
Health Alert: महारानी व मेकाज की ओपीडी फुल हो गई है। रोजाना 1200 से अधिक मरीज जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं। वहीं बुखार, जुकाम और कफ को ही लोग कोरोना समझ रहे हैं।
Health Alert: बस्तर में सर्दी की दस्तक के साथ ही खांसी, जुकाम लोगों को सताने लगा है। कोरोना संक्रमण के बाद मौसमी बीमारी भी लोगों में भय पैदा कर रहा है। स्थिति यह है कि जरा सी सर्दी, खांसी, जुकाम या बुखार होने पर मरीज तुरंत डॉक्टरों को दिखाने अस्पताल पहुंच रहे हैं।
Health Alert: लापरवाही बरतने से पनप रही मौसमी बीमारियां
इस वजह से जिला अस्पताल की ओपीडी भी 100 फीसदी तक बढ़ गई है। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि मौसम बदल रहा है। हर तरह के सर्दी, खांसी, जुकाम या बुखार को कोरोना वायरस से जोड़कर परेशान नहीं होना चाहिए। गौरतलब है कि मौसम में हो रहे परिवर्तन में लापरवाही बरतने से मौसमी बीमारियां पनप रही हैं।
इनमें सबसे अधिक खांसी व जुकाम से लोग ग्रस्त हो रहे हैं। लेकिन कोरोना वायरस को लेकर लोगों में भय बना हुआ है। इसका असर जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या को देखकर स्पष्ट हो रहा है। स्थिति यह है कि अस्पताल की ओपीडी में सबसे अधिक मरीज खांसी व जुकाम के आ रहे हैं।
हेल्थी डाइट से बीमारी को अपने से रखें दूर
डॉक्टर के मुताबिक मौसम बदलने के साथ कफ, खांसी व लू से लोग ग्रस्त हो रहे हैं। इसके साथ कोरोना का इंफेक्शन दोबारा से बढऩे के आसार हैं। ऐसे में सही डाइट व सावधानियां रखकर ही इंफेक्शन से बचाव किया जा सकता है।
डाइट में जिंक, प्रोटीन व विटामिन सी को लेना बेहद जरूरी है। दूध में सभी न्यूट्रिएंट्स होते हैं। ऐसे में एक गिलास दूध जरूर पिएं। तनाव से बचें, क्योंकि तनाव इयुनिटी को कम करता है। वहीं खाने में जिंक, प्रोटिन और विटामिन प्रचूर मात्रा में लें। जिससे की इयुनिटी पॉवर स्टांग हो सके।
सामान्य दिनों में 600 पहुंचता था आंकड़ा, अब 1200 की हो गई ओपीडी
कोरोनाकाल में महारानी की ओपीडी व आईपीडी में भारी कमी आयी थी। इस दौर में मुश्किल से 400 तक मरीजों की संया पहुंचती थी। वहीं जब महौल सामान्य हुआ तो यहां ओपीडी 200 से 400 तक पहुंचनी शुरू हुई। लेकिन ठंड के मौसम आते ही इसका आंकड़ा बढक़र 1200 से 1300 तक पहुंच गया है।
यही हाल मेकाज का भी है। यहां की ओपीडी भी फिलहाल एक हजार के करीब पहुंच गई है। कोरोना संक्रमण के कम होने और ठंड से होने वाली बिमारियों की वजह से अब मरीज ज्यादा संया में महारानी अस्पताल पहुंच रहे हैं। शुक्रवार और शनिवार को यह आंकड़ा 1200 से अधिक था।
मौसम में काफी सतर्कता बरतने की जरूरत
Health Alert: डॉ. प्रसाद बताते हैं कि शुरूआत सर्दी लापरवाही बरतने पर लोगों को अपने आगोश में ले लेती है। साधारण खांसी-जुखाम और बुखार कोरोना नहीं होता। साधारण खांसी, जुखाम और बुखार और कोरोना महामारी के लक्षण अगल-अगल होते हैं।
वहीं बदलते हुए मौसम में काफी सतर्कता बरतने की जरूरत है। उन्होंने इस समय बच्चों पर विशेष ध्यान देने की बात कही। बच्चों को पूरे शरीर ढकने व घर से बाहर ले जाने के दौरान गर्म कपड़े के साथ कान, नाक व गले में कपड़े जरूर लगाने की बात कही।
Hindi News / Jagdalpur / Health Alert: सर्दियों की दस्तक… बुखार, जुकाम और कफ के बढ़े मरीज, सरकारी अस्पतालों की ओपीडी फुल