13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक हादसा: NH-30 पर दो ट्रेलर के जबरदस्त भिड़ंत से लगी आग, जिंदा जलकर एक ड्राइवर की मौत

Jagdalpur accident news: रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रही ट्रेलर ने जगदलपुर की ओर से आ रही ट्रेलर को सामने से जोरदार टक्कर मार दिया। यह टक्कर इतनी जोर से हुआ कि दोनों ट्रेलर में एक धमाके के साथ भीषण आग लग गई।

2 min read
Google source verification
Tragic accident: Fire broke out due to tremendous collision of two trailers on NH-30, a driver died by burning alive

file photo

Cg Road Accident: जगदलपुर। शनिवार की देर रात लगभग डेढ़ बजे रायपुर जगदलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर कोसा सेंटर के पास दो ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर होने के बाद एक धमाके के साथ दोनों ट्रेलर में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी की एक ट्रेलर के चालक को वाहन से निकलने का मौका ही नहीं मिला और वह आग में जिंदा जल गया। जबकि दूसरे ट्रेलर की चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई इस प्रयास में उसका पैर टूट गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़े: रायपुर की मदर इंडिया: बेटे का विदेश से आया नशे का पार्सल, मां लेकर पहुंची थाना, बोलीं- एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करें

मामले की जानकारी देते हुए भानपुरी थाना प्रभारी किशोर केंवट ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रही ट्रेलर ने जगदलपुर की ओर से आ रही ट्रेलर को सामने से जोरदार टक्कर मार दिया। यह टक्कर इतनी जोर से हुआ (accident news) कि दोनों ट्रेलर में एक धमाके के साथ भीषण आग लग गई। इस आग से बचने का कोई मौका नहीं मिलने से एक ट्रेलर के चालक अपने केबिन में ही फंस गया और आग के चपेट में आकर जिंदा जल गया।

यह भी पढ़े: बंदियों का आतंक: नशे का सामान बरामद करने पर कैदियों ने मचाया उत्पात, खुद पर किया हमला, तीन हुए घायल...

पुलिस व फायर बिग्रेड की टीम पहुंची

रायपुर की ओर से आ रही ट्रेलर लोहे से भरा था जबकि रायपुर की ओर जा रही ट्रेलर खाली था। बताया जा रहा है कि ट्रेलर चालक को झपकी आने से यह हादसा हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही बस्तर व भानपुरी पुलिस की टीम सहित एनडीआरएफ की फायर बिग्रेड की टीम दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर आग बुझाने जुट गये।

दोनो वाहनों में लगी आग को लगभग पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया गया और पुरी तरह जल चुके चालक के कंकाल को पोस्टमार्टम (road accident) के लिये भेेजा गया। जबकि दूसरे ट्रेलर के चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई इस दौरान उनका पैर टूट गया जिसे अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़े: सांपों को बचाने के चक्कर में 29 बार मौत के मुंह से लौटा 'स्नेकमैन', फिर भी नहीं छोड़ा अपना जूनून, किया 6 हज़ार सांपों...

एनएच पर दो घंटे तक लगा जाम

सड़क के बीचो-बीच जलते वाहनों को देखकर सड़क के दोनो किनारे वाहनों का आवागमन देर रात डेढ़ से तीन बजे तक नेशनल हाइवे में वाहनों की लम्बी कतार लग गई। सड़क के बीच जलते वाहनों को फायर बिग्रड की टीम द्वारा बुझाने के बाद दोनो ट्रेलर को सड़क से हटाने के बाद हीे यातायात सुचारू रूप से बहाल की गई। इस दौरान बस्तर व भानपुरी की पुलिस बल सड़क में मोर्चा सम्हाले हुए थे।

ड्राइवर का मिला सिर्फ कंकाल

दोनों ट्रेलर की आमने-सामने की भिडंत इतनी जबरदस्त थी कि डीजल टैंक में धमाके के साथ आग लग गई। इसके बाद चालक को निकलने का मौका नहीं मिलने के कारण वह स्टेयरिंग पर हीे फंसा रह गया और भीषण आग उनकी चिता बन गई जिससे वह पूरी तरह जल गया।

वाहनों को बुझाने के दौरान पुलिस को उनका सिर्फ कंकाल ही हाथ लगा। उक्त चालक की अभी तक शिनख्त नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस दोनों वाहनों के चालकों की शिनाकख्त में जुटी हुई है। दोनों ट्रेलर नागालैंड की बताई जा रही है।

यह भी पढ़े: पति शराब पीकर करता था मारपीट, तंग आकर पत्नी ने भतीजे के साथ मिलकर कर दी हत्या

हाईवे रोड एक्सीडेंट
शनिवार का एक्सीडेंट
accident news today in hindi
road accident news today