11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैं एसपी बोल रहा हूं, आपका बच्चा पुलिस केस में फंस गया है!… साइबर ठगों ने IPS अफसर बनकर लूटा

आपकी बेटी तीन अन्य लड़कियों के साथ ड्रग बेचते हुए पकड़ा गई है। वह अब घबरा गई है, उसे बिना केस बनाए छोड़ना है तो कुछ रकम खर्च करनी होगी

2 min read
Google source verification

Cyber Crime News: हेलो मैं एसपी बोल रहा हूं, आपकी बेटी तीन अन्य लड़कियों के साथ ड्रग बेचते हुए पकड़ा गई है। वह अब घबरा गई है, उसे बिना केस बनाए छोड़ना है तो कुछ रकम खर्च करनी होगी। बताईए? इसी तरह एक अन्य को फोन काल आया कि मैं टीआई बोल रहा हूं, आपके बेटे ने तेज रफ्तार से कार चलाते हुए एक्सीडेंट कर दिया है।

कार भी चोरी की है, बताइए क्या किया जाए। यदि केस रफा-दफा करना है तो मोटी रकम लगेगी? इस तरह के फोन काल्स बीते दो दिन से शहर के अलग अलग लोकेशन में लोगों के पास आ रहे हैं। लोग पहले तो घबराकर फोन पर रिकॉल करने लगे नजर आ रहे हैँ, इसके साथ ही साथ अपने बेटे- बेटियों व रिश्तेदारों तक फोन लगाकर उनकी खैरीयत मांगने अपना कीमती समय खराब करते रहे। इस कवायद में ही लोगों के घंटे भर से ज्यादा समय खराब हो रहा है।

यह भी पढ़ें: IPL क्रिकेट के लिए स्कूल के नाम से बनाए थे सट्टा वेबसाइट, तीन आरोपी गिरफ्तार

ऐसे लोगों ने पत्रिका तक अपनी शिकायत बताते कहा कि ऐसे कॉल आने पर पहले तो परिवार वाले घबरा गए। सभी लोग अपने बच्चों की तलाशी में जुट गए। पहले तो ऐसा लगा कि शायद उनके बेटे-बेटी ही गलत हैं। कड़ाई से पूछताछ करने पर जब बच्चों पर दबाव पड़ता है तो वे भी घबरा जा रहे हैं।

हमसे शेयर करें

ऐसे फोन कॉल आने पर उसके स्क्रीन शॉट पत्रिका के साथ शेयर करें। पत्रिका शिकायत को साइबर सेल तक पहुंचाएगी। वाट्सअप: 9425203107, 9406290225

शिकायतकर्ताओं ने बताया कि उनके पास वाट्सअप कॉलिंग से फोन आया था। इन वाट्सअप कॉल पर प्रोफाइल फोटो किसी आईपीएस या पुलिस के तीन स्टार वर्दीधारी की ही नजर आ रही है। इसलिए ज्यादा विश्वसनीय लग रहा है। अलग अलग लोगों को अलग अधिकारी की फोटो से कॉल आ रही है। कुछ शिकायतकर्ता इसकी शिकायत जल्द दर्ज कराएंगे।