10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023: पूर्व IAS नीलकंठ टेकाम थामेंगे बीजेपी का दामन, इस दिन ले सकते हैं सदस्यता

CG Election 2023: भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी व कोंडागांव के पूर्व कलेक्टर नीलकंठ टेकाम (Former IAS Neelkanth Tekam)ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन (CG Election) सरकार ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया।

less than 1 minute read
Google source verification
IAS Tekam can take BJP membership on 23

पूर्व IAS नीलकंठ टेकाम थामेंगे बीजेपी का दामन

CG Election 2023: जगदलपुर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी व कोंडागांव के पूर्व कलेक्टर नीलकंठ टेकाम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन (CG Election) सरकार ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया। सूत्रों के मुताबिक इस कारण उन्होंने अपने तीन माह का वेतन जमा कर अपनी सेवानिवृति मांगी है।

यह भी पढ़े: पशुधन विकास विभाग के इतने पदों पर होगी सीधी भर्ती, पात्र अभ्यर्थियों इस दिन तक जमा कर सकते हैं दावा-आपत्ति

खबर है कि वे 23 अगस्त को विधिवत भाजपा मे प्रवेश करेंगे। भाजपा के सूत्रों के मुताबिक पार्टी टेकाम को केशकाल विधानसभा से भाजपा का प्रत्याशी घोषित (CG Election 2023) कर सकती है। बताया जाता है कि टेकाम के भाजपा प्रवेश के लिए पार्टी (Former IAS Neelkanth Tekam) केशकाल में बड़ा आयोजन करने जा रही है, जिसमे छ्ग के भाजपा प्रभारी ओम माथुर सहित कई बड़े नेता भी शिरकत करेंगे।

यह भी पढ़े: श्रम विभाग के निरीक्षक की खुली पोल, हितग्राहियों के खाते खुलवाकर पार किया लाखों रुपए....केस दर्ज