26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दंतेवाड़ा जाने वाले भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था की हो रही अनदेखी

Jagdalpur News: हर साल माता के दरबार दंतेवाड़ा जाने वाले पद यात्रियों के लिए जिला प्रशासन से लेकर समाजसेवियों की ओर भोजन, पानी व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं...

less than 1 minute read
Google source verification
Ignoring the security arrangements of devotees going to Dantewada

दंतेवाड़ा जाने वाले भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था की हो रही अनदेखी

जगदलपुर। Chhattisgarh News: हर साल माता के दरबार दंतेवाड़ा जाने वाले पद यात्रियों के लिए जिला प्रशासन से लेकर समाजसेवियों की ओर भोजन, पानी व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं, लेकिन इस साल आचार संहिता के चलते माता के भक्तों को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक की इनके सुरक्षा की भी अनदेखी की जा रही है।

दरअसल हर साल पदयात्रा करने वाले भक्त हादसे का शिकार न हो इसलिए उन्हें रेडियम दिया जाता था। जिसे वे अपने बैग या जूतों पर लगाकर चलते थे। ताकि रात के अंधेरे में सड़क पर चलते वक्त उन पर वाहन चालकों की नजर पड़े और दुर्घटना को रोका जा सके। इस बार इसकी अनदेखी की जा रही है। इसके चलते हाल ही में रात को पैदल चलते हुए जा रहे दो भक्त गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। चिखलपुटी गांव स्थित नेशनल हाईवे पर एक बाइक चालक ने केशकाल से पदयात्रा कर रहे राम दास नाग और मेघनाथ को चोट आई थी। अब भी कई महिला-पुरुष संभाग के अलग-अलग जिलों के साथ ही ओडि़शा राज्य से भी मां दंतेश्वरी के दर्शन को सैकड़ों की संख्या पहुंच रहे हैं। जिनके साथ किसी अनहोनी को रोकने प्रशासन और स्वयंसेवियों को उपाए करने की जरूरत है।

यह भी पढ़े: ट्रेनों में पटाखों की खेप रोकने अलर्ट, ज्वलनशील और विस्फेटक पदार्थ जानलेवा