
CG Flights News: इंडिगो ने जगदलपुर-रायपुर रुट की बुकिंग बंद कर दी है। 28 अक्टूबर के बाद इंडिगो इस रुट पर बुकिंग नहीं कर रही है। बताया जा रहा है कि इंडिगो इस सेक्टर को बंद करने की तैयारी में है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि अधिकृत रूप से नहीं हुई है लेकिन कहा जा रहा है कि एक-दो दिन में स्पष्ट हो जाएगा कि इंडिगो आगे इस रुट पर कंटीन्यू रहेगी यह नहीं। कहा जा रहा है कि विंटर शेड्यूल के संभावित पैसेंजर लोड को देखते हुए इंडिगो ने सेक्टर बंद करने का फैसला किया है।
वहीं जगदलपुर-हैदराबाद की बुकिंग 28 के बाद भी जारी है। इसकी बुकिंग पहले की तरह ओपन है। इससे यह माना जा रहा है कि इंडिगो इस रुट पर अपनी सेवा पहले की तरह जारी रखने वाली है। इस बीच एक चर्चा यह भी शुरू हो गई कि विंटर शेड्यूल में रायपुर रुट पर एलायंस एयर की वापसी होने वाली है। समर शेड्यूल से बंद हैदराबाद-जगदलपुर-रायपुर सेक्टर पर एलायंस की सेवा शुरू हो सकती है। यह भी एक-दो दिन में स्पष्ट हो जाएगा कि अगर इंडिगो अपनी सेवा बंद करती है तो एलायंस की वापसी हो रही है या नहीं।
एलायंस एयर को लेकर चर्चा कि वह समर शेड्यूल में बंद हैदराबाद-जगदलपुर-रायपुर सेक्टर को अब बिलासपुर तक बढ़ाने की तैयारी में है। एलायंस पहले ही जगदलपुर-बिलासपुर-जबलपुर ऑपरेट कर रहा है। साथ ही दिल्ली भी जारी है। ऐसे में पूरी संभावना बन रही है कि एलायंस की वापसी हो जाए। एलायंस इस रुट पर सबसे पुरानी कपंनी है और उसे यात्रियों के लोड का भी अनुभव है ऐसे में वह यह सेवा शुरू कर सकता है।
इंडिगो हैदराबाद रुट पर ऑपरेशन इसलिए जारी रख रही है क्योंकि जगदलपुर से उसे शुरुआत से ही अच्छा लोड मिला है। यहां से उसे कनेक्टिंग लाइट वाले पैसेंजर बड़ी संया में मिलते रहे हैं। यह रुट उसके लिए फायदे का रुट रहा है। इंडिगो यहां से देशभर के शहरों के लिए पैसेंजर की बुकिंग करता है। इसलिए वह इस रुट को बंद नहीं कर रहा है। जगदलपुर से हैदराबाद होते हुए बैंगलोर, गोवा, दिल्ली, मुंबई, पुणे की कनेक्टिंग लाइट हर दिन ऑपरेट हो रही है। यही वजह है कि उसने विंटर शेड्यूल में भी हैदराबाद के लिए सातों दिन सेवा रखी तो वहीं रायपुर के लिए चार दिन।
टूर एंड ट्रैवल ऑपरेटर शैलेष अग्रवाल ने कहा विंटर शेड्यूल में इंडिगो कम से कम दो दिन रायपुर के लिए ऑपरेट करे यह मांग हमारी ओर से की जा रही है। शनिवार, रविवार की मांग है। इस पर चर्चा चल रही है। पूरी तरह से रुट पर सेवा बंद नहीं होनी चाहिए। इंडिगो को शुरुआत से ही अच्छा रिस्पांस इस रुट पर मिला है।
जगदलपुर एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि किसी भी नए शेड्यूल की शुरुआत से पहले विमानन कंपनियां रुट पर सेवा जारी रखने या नहीं रखने को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट करती हैं। उसी क्रम में यह हो रहा है। पिछली बार समर शेड्यूल में एलायंस ने रायपुर रुट पर सेवा बंद की थी तो वहीं अब इंडिगो ऐसा कर रही है। विंटर शेड्यूल के बाद इंडिगो की वापसी हो भी सकती है। कपंनियां हर नए शेड्य़ूल में यत्रियों के लोड को ध्यान में रखते हुए ऐसा करती हैं।
बुकिंग बंद होने के बीच जारी चर्चाओं को लेकर एयरपोर्ट प्रबंधन के लोगों का कहना है कि जल्द ही सारी स्थितियां स्पष्ट हो जाएंगी कौन सेवा देगा और कौन नहीं।
Published on:
21 Oct 2024 03:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
