7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Tourism: 22 अक्टूबर से खुल जायेगा कोटमसर गुफा, पर्यटक अब इस जगह से खरीद सकेंगे टिकट

CG Tourism: कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के निदेशक चूड़ामणि सिंग ने बताया कि बारिश अधिक होने के वजह से इस बार 1 अक्टूबर को खुलने वाला कुटुमसर गुफा 22 अक्टूबर को खोला जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Tourism

CG Tourism: रहस्य और रोमांच से भरपूर कुटुमसर गुफा पूरे 125 दिनों के बाद 22 अक्टूबर मंगलवार को पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के निदेशक चूड़ामणि सिंग ने बताया कि बारिश अधिक होने के वजह से इस बार 1 अक्टूबर को खुलने वाला कुटुमसर गुफा 22 अक्टूबर को खोला जा रहा है। सैलानियों के सुविधा के लिए गुफा की साफ सफाई और अन्य सुरक्षा व्यवस्था पुरी हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: CG Tourism: पर्यटन स्थलों से दहशत के बादल छटे तो निखरी बस्तर की छिपी खूबसूरती

गौरतलब है कि कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में विश्व प्रसिद्ध कुटुमसर गुफा अपनी नैसर्गिक बनावट के साथ रहस्य और रोमांच के लिए जाना जाता है। यहां दुर्लभ अंधी मछली भी पायी जाती है। इसके अलावा यहां प्राकृतिक रूप से निर्मित चूने से निर्मित स्तंभों की अदभुत छटा देखने को मिलती है।

कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में स्थित कुटुमसर गुफा जाने वाले सैलानियों के लिए पार्क प्रबंधन ने इस बार कामानार नाका से प्रवेश के लिए टिकट और जिप्सी की सुविधा उपलब्ध करा रही हैं। पिछले वर्ष से यह सुविधा कोटमसर गांव से किया जा रहा था जिसके चलते कई तरह की असुविधा के साथ ही पार्क में वाहनों का आवजाही बढ़ गया था। गुफा व अन्य पर्यटन स्थलों को देखने का शुल्क में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।