5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Landslide in Jagdalpur: किरंदूल-कोत्तावलासा रूट पर फिर से लैंडस्लाइड, रेल सेवा अस्थायी रूप से ठप

Landslide in Jagdalpur: रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जल्द से जल्द सेवाएं बहाल करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
मल्लीगुड़ा-जरती के बीच लैंडस्लाइड (Photo source- Patrika)

मल्लीगुड़ा-जरती के बीच लैंडस्लाइड (Photo source- Patrika)

Landslide in Jagdalpur: किरंदूल-कोत्तावलासा ट्रेन रूट में मल्लीगुड़ा और जरती के बीच एक बार फिर से लैंडस्लाइड हो गई है। यही वजह है कि बुधवार की दोपहर हुई इस लैंडस्लाइड की वजह से रूट पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया है। अच्छी बात यह रही इसमें कोई ट्रेन इसकी जद में नहीं आई। रेलवे को मामले की जानकारी लगते ही सबसे पहले रूट में ट्रेनों का संचालन रोका इसके बाद रेलवे की टीम ने जानकारी ली। जिसके बाद मौके पर ट्रैक से मलबा हटाने के लिए आवश्यक संसाधन भेज दिए गए हैं।

Landslide in Jagdalpur: मरम्मत शुरू किया

रेलवे का कहना है कि लगातार बारिश के कारण हुए भूस्खलन ने रेल सेवाओं को बुरी तरह प्रभावित किया है। पूर्वी तट रेलवे की वाल्टेयर डिवीजन के इस महत्वपूर्ण रेल खंड पर मिट्टी और बड़े-बड़े पत्थरों के रेल पटरियों पर गिरने से यातायात पूरी तरह ठप हो गया है।

यह भी पढ़ें: केदारनाथ नेशनल हाईवे पर लैंडस्लाइड ने मचाई तबाही, छत्तीसगढ़ के 2 यात्रियों की हुई मौत, 4 घायल…

इस घटना के परिणामस्वरूप दो प्रमुख ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। इसमें ट्रेन संख्या (18448) जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस 2 जुलाई को जगदलपुर से रवाना होने वाली यह ट्रेन रद्द कर दी गई है। वहीं ट्रेन संया (18516) किरंदुल-विशाखापत्तनम नाइट एक्सप्रेस भी बुधवार को रद्द की गई है।

टीम दिन रात काम में जुटी

Landslide in Jagdalpur: वरिष्ठ रेल मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि रेलवे अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है। वाल्टेयर डिवीजन की टीमें, भारी मशीनरी, सैकड़ों कर्मचारी, और आवश्यक सामग्री के साथ घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं। मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है।

जिसमें पटरियों से मलबा हटाने और रेल मार्ग को स्थिर करने पर ध्यान दिया जा रहा है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जल्द से जल्द सेवाएं बहाल करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।