15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mahesh Navami: महेश नवमी पर 4 जून को भक्तिमय होगा जगदलपुर, चौक-चौराहों पर निकलेगी शोभायात्रा

Mahesh Navami: श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस धार्मिक पर्व में सहभागी बनें और शिव-पार्वती के आशीर्वाद से अपने जीवन को पावन बनाएं।

less than 1 minute read
Google source verification
महेश नवमी (Photo source- Patrika)

महेश नवमी (Photo source- Patrika)

Mahesh Navami: आगामी 4 जून को महेश नवमी के पावन अवसर पर माहेश्वरी समाज द्वारा जगदलपुर में भव्य धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन किया जाएगा। समाजजन उत्साह, श्रद्धा और समर्पण भाव से इस आयोजन की तैयारियों में जुटे हैं, जो अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं।

Mahesh Navami: भावनाएँ स्पष्ट रूप से महसूस की जा रही…

शहर के प्रमुख चौराहों और मार्गों को भगवान शिव की प्रतिमाओं, बैनर, पोस्टरों और रंग-बिरंगी सजावट से सजाया जा रहा है, जिससे संपूर्ण वातावरण में भक्ति की भावनाएँ स्पष्ट रूप से महसूस की जा सकती हैं। जगह-जगह धार्मिक गीतों और भजनों की गूंज वातावरण को और भी पावन बना रही है।

माहेश्वरी समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष महेश नवमी के आयोजन को और भी व्यापक रूप देने की योजना है। धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ भजन-संध्या, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सामूहिक प्रार्थना और सेवा गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: संगठन में पद ग्रहण से बढ़ जाती है जिम्मेदारी, सक्रिय भूमिका की दी सीख

Mahesh Navami: समाज की महिलाओं, युवाओं और बच्चों की भी इस कार्यक्रम में विशेष भागीदारी सुनिश्चित की गई है। महेश नवमी, भगवान शिव और माता पार्वती के दिव्य स्वरूप को समर्पित एक पवित्र पर्व है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन माहेश्वरी समाज की उत्पत्ति हुई थी, इसलिए यह पर्व समाज के लिए अत्यंत विशेष और गौरवपूर्ण होता है।

इसे पूर्वजों के प्रति श्रद्धा, संस्कृति से जुड़ाव और सामूहिक एकता के पर्व के रूप में भी देखा जाता है। समाजजन इस आयोजन को सफल बनाने के लिए एकजुट होकर प्रयासरत हैं। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस धार्मिक पर्व में सहभागी बनें और शिव-पार्वती के आशीर्वाद से अपने जीवन को पावन बनाएं।