
जगदलपुर. परपा थाने क्षेत्र स्थित मारुति शोरूम के यार्ड में खड़ी पुरानी गाड़ियों में आग लग गई । आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते वहां लोगों का जमावड़ा लग गया। आग किस वजह से लगी अभी यह पता नहीं चल सका है। सुचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पुलिस पहुंची।
उसके बाद वहां पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबु पा लिया। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि ये आग अराजक तत्वों ने जान बुझ कर लगाईं है क्योंकि कुछ दिन पहले ही इसी तरह हुंडई शोरूम के यार्ड में खड़ी गाड़ियों में किसी ने आग लगा दी थी।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और शोरूम के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। जिससे की आरोपियों की पहचान कर उनके ऊपर कार्यवाही की जा सके। आग की वजह से शोरूम को आर्थिकरूप से कितना नुकसान हुआ है इसका अभी पता नहीं चल सका है।
Published on:
25 Dec 2019 03:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
