
प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने दिया आश्वाशन , कहा शहरी विकास के लिए नहीं होगी धन की कमी
CG Jagdalpur News : राजेंद्र नगर वार्ड में 47.45 लाख रुपए की लागत से बीटी रिनीवल कार्य का शनिवार को मंत्री कवासी लखमा ने विधिवत पूजा-अर्चना कर भूमिपूजन किया। भूमि पूजन के दौरान संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ,महापौर सफीरा साहू,निगम अध्यक्ष कविता साहू उपस्थित थे। राजेंद्र नगर वार्ड मे आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में उपस्थित जनों को संबोधित करते कवासी लखमा ने कहा कि जगदलपुर शहर विकास के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है।
विकास के सैकड़ों काम किए मंजूर
2018 में राज्य में कांग्रेस की सरकार गठित होने से अब तक विकास के सैकड़ों काम मंजूर किए गए हैं। हमारी सरकार ने सभी वर्गों का ख्याल रखा है। शहर का चौमुखी विकास हो रहा है। हमारे महापौर व विधायक के नेतृत्व में शहर के हर क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है। मुख्यमंत्री ने शहर विकास में कोई भी राशि की कमी नहीं होने दी।
शहर का हो रहा चौमुखी विकास
संसदीय सचिव ने कहा कि 15 साल के भाजपा कार्यकाल और अब हो रहे कार्यों की जनता तुलना कर रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में गढ़बो नवा जगदलपुर की परिकल्पना साकार की जा रही है। शहर को अब तक करोड़ों रुपये की सौगात मिल चुकी है। वहीं महापौर सफीरा साहू ने कहा कि जगदलपुर शहर का चौमुखी विकास हो रहा है जिसके लिये सीएम का हार्दिक आभार। कार्यक्रम के दौरान एमआइसी सदस्य यशवर्धन राव, राजेश राय, विक्रम सिंह डांगी, वार्ड पार्षद कमलेश पाठक,सुनीता सिंह ,सूर्या पानी,ललिता राव , दयाराम कश्यप,शुभम यदू,पूर्व पार्षद कल्पना मेश्राम ,वीरेंद्र चौहान ,आयुक्त केएस पैकरा ,प्रभारी कार्यपालन अभियंता एमपी देवांगन, उप अभियंता अमर कश्यप , चर्चित चांडक ,राजेश पांडे आदि मौजूद थे।
Published on:
14 May 2023 03:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
