29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जगदलपुर में हादसा….बहू और पोते को नहीं बचा पाई सास, नाले में डूबने से मां और मासूम की मौत

Jagdalpur Accident News: सास ने अपनी बहू और पोते को बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन उसका यह प्रयास नाकाफी साबित हुआ और मुनगा नाला में बहकर दोनों की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
Mother and innocent died due to drowning in the drain

बहू और पोते को नहीं बचा पाई सास

Accident In Jagdalpur: जगदलपुर। सास ने अपनी बहू और पोते को बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन उसका यह प्रयास नाकाफी साबित हुआ और मुनगा नाला में बहकर दोनों की मौत हो गई। घटना दरभा थाने के कटेनार इलाके की है। जहां मुनगा नाला में बहने से मां और उसके (Jagdalpur Accident) बेटे की मौत हो गई है। पुलिस टीम ने शव को बाहर निकालने के बाद पीएम करवाया और परिजनों को सौंप दिया है।

एसडीओपी केशलूर ऐश्वर्य चंद्राकर ने बताया कि ग्राम कटेनर में मुनगा नाला को सुबह साढ़े 10 बजे फूलो मांडवी (38) अपने बच्चे मनेष को लेकर नाला पार कर अपने खेत जा रहीं थी। उसके साथ उसकी सास भी थी। अचानक तेज बहाव में फंस जाने की वजह से उसका पैर फिसल गया और मां-बच्चे दोनों बह (Jagdalpur News) कर गहरे पानी में चले गए। जहां डूबने से उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़े: रायपुर में हादसा.. जंगल सफारी घूमकर लौट रहे युवती को ट्रक ने कुचला, दो की हालत गंभीर

3 घंटे बाद मिली लाश

नाले में डूबे मां और उसके बेटे के शव को खोजने के लिए एसडीएफ टीम और गांव वालों ने लगातार तीन घंटे तक प्रयास किया। शाम 4 बजे उनका शव मिला, जिसे पीएम के लिये रवाना किया गया।

कोशिश पूरी की

Mother-innocent died due to drowning in drain: वहीं मृतका की सास ने बताया कि जैसे ही मृतका और उसका बेटा डूबने लगे तो उन्हें बचाने के लिए आवाज लगाई। साथ ही बचाने के लिए वह कुछ दूर पानी में भी गई। अकेले जितना हो सका उतना किया, लेकिन दोनों को बचाने में सफल न हो सकी। इसके बाद इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी, लेकिन उनके पानी तक (CG Hindi News) पहुंचने से पहले ही दोनों डूब चुके थे। मां बेटे की मौत से गांव के साथ ही घर में मातम छाया हुआ है।

यह भी पढ़े: आत्मानंद स्कूलों में एडमिशन के लिए होड़, कॉलेज के छात्र नहीं दिखा रहे रुचि....अब तक 300 सीटों में 30 का प्रवेश