
Muthyalamma jatra: यह जातरा हर दो-तीन साल में एक बार होती है और कोंटा की ग्राम देवी मुत्यालम्मा (शीतला माता) की पूजा के रूप में आयोजित होती है।

जतरा में छत्तीसगढ़, तेलंगाना और ओडिशा से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। पुरानी बस्ती स्थित माता मंदिर में भक्तों ने माता ठेका कर मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए पूजन किया।

मान्यता है कि माता की शरण में जाने से दु:ख, कष्ट और बीमारियों से मुक्ति मिलती है। यह जातरा में माता अवतरण महिलाओं के द्वारा भक्तों को आशीर्वाद स्वरूप कोड़े बरसाया जाता हैं।

Muthyalamma jatra: मान्यता हैं कि कोड़े बरसाने से शारीरिक मानसिक वेदनाओं से मुक्त हो जाते हैं। यह जातरा हर तीन साल में एक बार होता हैं, जिसके लिए भक्त इंतजार करते हैं।

इस वर्ष भक्त मन्नत मांगते हैं। मन्नत पूरा होने के बाद गुड, साड़ी व चुड़ी बकरा, मुर्गा भेंट स्वरूप माता को चढ़ाया जाता हैं। इस तरह कई वर्षों से आदिवासी परंपरा जारी हैं।