2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Naxal Attack : नक्सलियों का PLGA एक हप्ते के लिए शुरू… जियो के टावर में लगाई आग, दहशत में लोग

Naxal Attack : बस्तर में 2 दिसंबर से नक्सलियों का पीएलजीए (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) सप्ताह शुरू हो रहा है, जो 8 दिसंबर तक चलेगा।

2 min read
Google source verification
Naxal Attack : नक्सलियों का PLGA एक हप्ते के लिए शुरू... जियो के टावर में लगाई आग, दहशत में लोग

Naxal Attack : नक्सलियों का PLGA एक हप्ते के लिए शुरू... जियो के टावर में लगाई आग, दहशत में लोग

जगदलपुर। Naxal Attack : बस्तर में 2 दिसंबर से नक्सलियों का पीएलजीए (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) सप्ताह शुरू हो रहा है, जो 8 दिसंबर तक चलेगा। लेकिन इस सप्ताह के पहले ही नक्सलियों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। दो दिनों पूर्व नक्सलियों भांसी के नजदीक 14 वाहनों को फूंक दिया था| वहीं दूसरी तरफ हर्राकोडेर वाले इलाके में नक्सलियों ने बीती रात जियो का टावर उड़ा दिया।

जिसकी वजह से इलाके में मोबाइल नेटवर्क सेवा बाधित हो गई है। साथ ही यहां पीएलजीए सप्ताह से सबंधित पर्चे भी फेंके हैँ, यही वजह है कि पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। इस साल हुए विधानसभा चुनाव की 3 दिसंबर को काउंटिंग भी है। ऐसे में कोई बड़ी घटना न हो जाए। इसके लिए अंदरुनी इलाकों में सर्चिंग अभियान भी तेज कर दिया है।

यह भी पढ़ें : चीन में इस रहस्यमयी बिमारी का बढ़ा खतरा... छत्तीसगढ़ में इतने बच्चे बीमार, आप रहें अलर्ट

एक साल में 132 नक्सली मारे गए, 31 जवान शहीद

साल 2022 में नक्सलियों ने पीएलजीए सप्ताह के ठीक पहले आकंड़े जारी किए थे। नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी के नेता अभय के मुताबिक दिसंबर 2021 से नवंबर 2022 तक 1 साल में देश भर में उनके 132 लाल लड़ाके मारे गए हैं। करीब 31 जवानों को शहीद और 154 जवानों को घायल किया है। वहीं पुलिस की मुखबिरी करने वाले 69 लोगों की हत्या की है।

यह भी पढ़ें : B.Sc Nursing में एडमिशन के लिए आज आखरी दिन, ये दस्तावेज जरूरी.. यहां देखें पूरी डिटेल्स

राजनांदगांव : नक्सली पर्चे के बाद जिला पुलिस अलर्ट

कवर्धा। कलमला थाना क्षेत्र के ग्राम समनापुर में 27 नवंबर की देर शाम एक दुकान के पास नक्सली पम्पलेट चस्पा होने की सूचना मिली थी। पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और पम्पलेट जब्त कर मामले की छानबीन कर रही है। इसमें पीएलजीए सप्ताह मनाने और संगठन से जुडऩे की बात कही है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें : भिलाई में हादसा... लेह-लद्दाख के IPS की माता, पिता व नानी की दर्दनाक मौत, पूजा करने आए थे छत्तीसगढ़

कांकेर में पाइप बम डिफ्यूज करते वक्त ब्लास्ट,जवान घायल

कांकेर। कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पानीडोबीर जंगल में पाइप आईईडी बम नष्ट करते समय एक जवान घायल हो गया। इस घटना के बाद सर्चिग टीम में खलबली मची रही। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेन्टर रेफर किया गया है। घटना की पुष्टि पुलिस कप्तान दिव्यांग पटेल ने की है। उनका कहना था कि जवान को मामूली चोटे आई है। बेहतर इलाज के लिए हायर सेन्टर रेफर किया गया है।