30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ के इन 4 जिलों में खुलेंगे नए सरकारी कॉलेज, इन तरीकों से होगी एडमिशन प्रक्रिया, देखें डिटेल्स

Jagdalpur News: उच्च शिक्षा विभाग ने शनिवार को एक आदेश जारी करते हुए बताया कि बस्तर संभाग में इस सत्र में अब चार नए सरकारी कॉलेज संचालित होंगे। इनमें एडमिशन की प्रक्रिया भी इसी सत्र से शुरू की जाएगी।

2 min read
Google source verification
New government colleges will open in these 4 districts of Chhattisgarh, see details

इन 4 जिलों में खुलेंगे नए सरकारी कॉलेज

Chhattisgarh News: जगदलपुर। उच्च शिक्षा विभाग ने शनिवार को एक आदेश जारी करते हुए बताया कि बस्तर संभाग में इस सत्र में अब चार नए सरकारी कॉलेज संचालित होंगे। इनमें एडमिशन की प्रक्रिया भी इसी सत्र से शुरू की जाएगी। जगदलपुर में मॉडल इंग्लिश कॉलेज की शुरुआत हो चुकी है। इसके अलावा लोहांडीगुड़ा कोण्डागांव, बीजापुर और नारायणपुर जिले में कॉलेज की शुरु़आत हो रही है।

राज्य सरकार ने इन कॉलेजों के सेटअप के लिए भी मंजूरी दे दी है। इन चार नए कॉलेजों के लिए 1080 सीट भी अलॉट कर दी गई है जिन पर एडमिशन दिए जाएंगे। कॉलेजों में फिलहाल बीए, बीकॉम और बीएससी की पढ़ाई होगी। एक-एक कॉलेज में 90-90 सीट प्रति सब्जेक्ट अलॉट की जाएंगी। इधर, जगदलपुर (cg news) में पहली बार सरकारी इंग्लिश मीडियम कॉलेज की भी शुरुआत हो रही है। अब तक समूचे बस्तर संभाग के छात्रों को इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई के लिए प्राइवेट कॉलेज का रुख करना पड़ता था लेकिन इस सत्र से छात्र मॉडल कॉलेज में भी प्रवेश ले पाएंगे। जगदलपुर के साथ कांकेर में मॉडल कॉलेज की शुरुआत भी इसी सत्र से हो रही है।

यह भी पढ़े: हादसा: कॉलेज जा रहे भावी इंजीनियर की सड़क हादसे में मौत, कार चालक के खिलाफ केस दर्ज

मॉडल कॉलेज में आत्मानंद के बच्चों को प्राथमिकता : धरमपुरा स्थित मॉडल इंग्लिश मीडियम कॉलेज में इस सत्र से प्रवेश की शुरुआत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि इस कॉलेज में आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा। मेरिट के आधार पर ही एडमिशन होगा लेकिन इसके बावजूद आत्मानंद के लिए अलग से कोटा तय करने की बात भी कही जा रही है। आत्मानंद स्कूल से 12वीं पास कर चुके छात्र इस कॉलेज में एडमिशन के लिए अधिक जानकारी कॉलेज से प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: भद्दी-भद्दी गालियां देती है ये महिला, दुकानदार को दी जान से मारने की धमकी, ऑडियो सुन पुलिसवालों का चकराया सिर

सीटों की संख्या बढ़ रही, छात्रों को फायदा

चार नए कॉलेजों के लिए सीटें भी तय कर दी गई हैं। चारों कॉलेजों के लिए फिलहाल 1080 सीट तय की गई हैं। इस तरह अब छात्रों का अन्य कॉलेजों पर लोड कम होगा यानी छात्र अपने करीबी कॉलेज में प्रवेश ले पाएंगे और (jagdalpur news) उन्हें प्रवेश के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। बस्तर विवि लगातार बीए, बीकॉम और बीएससी की सीटों में बढ़ोतरी के प्रयास के बीच नए कॉलेजों की शुरुआत से फायदा होगा।

उच्च शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोण्डागांव जिले के धनोरा, बीजापुर जिले के कुटरू और नारायणपुर के छोटेडोंगर के अलावा बस्तर जिले के लोहांडीगुड़ा में कॉलेज खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई है। यहां के लिए भर्ती प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है। कॉलेजों की शुरुआत पूरे सेटअप के साथ इसी (cg news) सत्र से होगी। इन कॉलेजों के खुल जाने से अंदरूनी इलाके के बच्चों को शहर आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कुटरू, धनोरा और छोटेडोंगर जैसे अंदरूनी और संवेदनशील क्षेत्र के बच्चे भी अब अपने घर के करीब या घर पर रहकर ही पढ़ाई कर पाएंगे।

यह भी पढ़े: जीजा ने की हैवानियत की सारी हदें पार, नाबालिग साली का हाथ पैर बांधकर किया दुष्कर्म, दी मारने की धमकी