27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पर्यटन सूचना केंद्र पर एनजीओ का कब्जा, बोर्ड ने थमाया 23 लाख का नोटिस

CG Tourism News : शहीद पार्क, वीर सावरकर भवन के पास छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड ने अपना एक तीन मंजिला सूचना केंद्र बनाया हुआ है।

2 min read
Google source verification
पर्यटन सूचना केंद्र पर एनजीओ का कब्जा, बोर्ड ने थमाया 23 लाख का नोटिस

पर्यटन सूचना केंद्र पर एनजीओ का कब्जा, बोर्ड ने थमाया 23 लाख का नोटिस

जगदलपुर। CG Tourism News : शहीद पार्क, वीर सावरकर भवन के पास छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड ने अपना एक तीन मंजिला सूचना केंद्र बनाया हुआ है। यहां से पर्यटकों को राज्य भर के पर्यटन स्थल की जानकारी के साथ ही उनके रुकने- ठहरने रिसार्ट की बूकिंग किए जाने की गतिविधि का संचालन किया जा रहा है। इस भवन के एक बड़े हिस्से में बस्तर की आदिवासी कला-संस्कृति व पर्यटन को बढ़ावा देने के नाम पर एक एनजीओ ने अपना कार्यालय खोला हुआ है। इस किराए के भवन का 2020 से अब तक 46 माह का किराया उस एनजीओ ने नहीं पटाया है।

यह भी पढ़ें : सीडीएम मशीन में फंसे 10 हजार वापस होंगे, कदाचरण पर 5 हजार अर्थदंड

अब छग पर्यटन बोर्ड ने उक्त एनजीओ को 23 लाख रुपए पटाने का नोटिस थमा दिया है। बताया जा रहा है कि बीते कई माह से बोर्ड नोटिस जारी कर उन्हें भवन खाली करने कहता आ रहा था अब कड़ा रुख अपनाते उसे तत्काल किराया अदा करने कह दिया है। जारी नोटिस में बताया गया है कि जनवरी 20 से अक्टूबर 23 तक का किराया नहीं चुकाया गया है। नोटिस में एनजीओ से जुड़े जीत आर्य को 22.93 लाख रुपए तत्काल जमा करके भवन खाली करने को कहा गया है ।

व्यवसायिक गतिविधियों का संचालन

छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक ने पत्र क्रमांक 3877 दिनांक 3- 1- 19 को पहली नोटिस की थी, इसके बाद से लगातार इस एनजीओ को रिमाइंडर दिया जा रहा है। इन नोटिस में कहा गया है कि शहीद पार्क िस्थत इस पर्यटन सूचना केंद्र में 2016 से भवन के दो हॉल में व्यवसायिक गतिविधियों का संचालन लगातार किया जा रहा है। जीत आर्य इस समूह के समन्वयक की हैसियत से दोनों हाल का उपयोग कर रहे हैं। वर्ष 2019 में भी छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड ने किराए की राशि अदा करने का नोटिस जारी किया था परंतु उस वक्त भी यह राशि अदा नहीं की गई।

यह भी पढ़ें : Weather Update : रात को हल्की ठंड की दस्तक, न्यूनतम तापमान 19 डिग्री

तीन लाख 38 हजार प्रति वर्ष का है किराया

टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक ने नोटिस में कहा है कि जनवरी 20 से अक्टूबर 23 तक 46 महीनों की अवधि का किराया अब तक जमा नहीं किया गया है। यह राशि 22 लाख 93 हजार होती है। इस राशि के हिसाब से उक्त कब्जे वाले भवन का प्रति वर्ष का किराया तीन लाख 38 हजार रुपए तय किया गया है। इधर बोर्ड ने किराया अदा करने के साथ ही उक्त एनजीओ को भवन खाली करने भी कहा है।