18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्याज की कीमत हुई कड़वी.. अदरक, लहसुन और करेले के गिरे दाम, फटाफट देखें बाजार में सब्जियों का भाव

Vegetables Price Hike : इन दिनों सब्जी बाजार में पिछले तीन महीने से आम लोगों की पहुंच से दूर रहने वाला टमाटर अब अपनी सामान्य कीमत पर आ रहा है।

2 min read
Google source verification
प्याज की कीमत हुई कड़वी.. अदरक, लहसुन और करेले के गिरे दाम, फटाफट देखें बाजार में सब्जियों का भाव

प्याज की कीमत हुई कड़वी.. अदरक, लहसुन और करेले के गिरे दाम, फटाफट देखें बाजार में सब्जियों का भाव

जगदलपुर। Vegetables Price Hike : इन दिनों सब्जी बाजार में पिछले तीन महीने से आम लोगों की पहुंच से दूर रहने वाला टमाटर अब अपनी सामान्य कीमत पर आ रहा है। टमाटर जो पहले 100 रूपये में मिल रहा था आज बाजार में इसकी कीमत 20 रूपये प्रति किलो रही। टमाटर के साथ ही अब बाजार में अन्य सब्जियों की कीमतों में भी काफी कमी आई है जिसके चलते गृहणियों ने राहत की सांस ली है। आने वाले समय में इसके दाम और कम होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : G - 20 पर सियासी जंग, मुख्यमंत्री बघेल ने PM मोदी पर किया तीखा वार, बोले - प्रचार-प्रसार तो हो रहा है पर रिजल्ट..

सब्जियों के दाम

पहले और अब टमाटर 50 से 60 15 से 20

प्याज 15 से 20 35 से 40

गोभी 80 से 100 50 से 60

खेक्सी 160 से 200 100 से 120

भिंडी 60 से 80 30 से 40

करेला 60 से 50 40 से 30

बैगन 60 से 80 30 से 40

मुनगा 100 से 120 60 से 50

अदरक 200 से 180 160 से 140

लहसुन 160 से 140 100 से 120

यह भी पढ़ें : गणेश भगवान की अनोखी मूर्ति... प्रतिमा में उगाया मूंग, उड़द व चना, कलाकार ने 5 साल में तैयार किया प्लान

सब्जियों का स्वाद बिगाड़ रही प्याज

बाजार में सब्जियों के भाव भले ही कम हो गये हो लेकिन प्याज के दामों ने सब्जियों का स्वाद बिगाड़ने में तुला है। पिछले पखवाड़े से इसके दामों में लगातार उछाल आया है और 15 से 20 रूपये में मिलने वाला प्याज के दाम 35 रूपये तक जा पहुंचा है। इस तरह इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो चुकी है। प्याज के थोक व्यवसायियों का कहना है कि आने वाले दिनों में इसके कीमत में और वृद्धि होने की संभावना है। दरअसल छत्तीसगढ़ के मंडियों में इसकी आवक कम होने की वजह से बाजारों में इसका असर देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें : विधानसभा इलाके में बेखौफ हुए गुंडे... बदमाशों ने घर में घुसकर मारा चाकू, इलाके में फैली सनसनी

आवक बढ़ने से सब्जियों के दाम घटे

सब्जी व्यवसायियों के मुताबिक सब्जियों की आवक बढ़ने से दामों में गिरावट दर्ज हुई है। लोकल आवक से आने वाले दिनों में इसके दाम और कम हो सकते हैं। पिछले दो महीने में टमाटर 200 रूपये तक पहुंच गया था, अब उसके दाम सामान्य होने लगी है। वर्तमान में यह 20 रुपये किलो मिल रही है। बढ़े हुए दामों से रसोई का बजट भी बिगड़ रहा था। अगर एक दिन में आधा किलो टमाटर का प्रयोग होता है तो महंगाई के चलते महिलाओं ने खपत कम कर दी थी। अब दाम कुछ कम हुए हैं तो गृहणियों को भी कुछ राहत मिली है।