
पर्यावरण जागरूकता पर जोर (Photo source- Patrika)
Patrika Harit Pradesh Abhiyan: रोटरी क्लब ऑफ जगदलपुर और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 241वीं बटालियन के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को एक विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण और हरित क्षेत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सीआरपीएफ 241 बटालियन परिसर में कुल 450 फलदार और छायादार पौधे रोपे गए। यह पहल पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने और बस्तर को हरा-भरा बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब के पदाधिकारियों, सीआरपीएफ जवानों, स्थानीय नागरिकों और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। रोपे गए पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी स्थानीय संस्थाओं को सौंपी गई है ताकि ये पौधे भविष्य में फलें-फूलें। रोटरी क्लब के अध्यक्ष राहुल जैन ने कहा कि हरित वातावरण के लिए यह एक छोटी लेकिन सार्थक शुरुआत है। हम भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन जारी रखेंगे।
रोटरी क्लब के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर रोटेरियन संग्राम सिंह राणा ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना और हरियाली को बढ़ावा देना था। यह आयोजन न केवल पर्यावरण के लिए बल्कि सामुदायिक सहभागिता को मजबूत करने के लिए भी एक मिसाल है।
Patrika Harit Pradesh Abhiyan: इस दौरान सीआरपीएफ 241वीं बटालियन के कमांडेंट हरविंदर सिंह, निरंजन और बस्तर बटालियन के जवान मुख्य रूप से शामिल रहे। वहीं रोटरी क्लब की ओर से सचिव अमरदीप सोढ़ी, शेख आदिल, सुनील जैन, कमल सेठी, प्रकाश चावड़ा, कुलजीत सिंह, साहिल बारवटिया, अभिषेक मद्दी, श्रीधर मद्दी, राहुल मोदी, अंकित गोयल, निखिल जैन, रतनलाल जैन, मोहित गोंदी, निखिल दीवान, विवेक जैन, सूर्यांश लुक्कड़, डॉ. मनोज थॉमस, किशोर पारख, जितेंद्र आह्लुवालिया, डॉ. प्रदीप पांडे, डॉ. सरिता थॉमस और रोटरेक्ट क्लब के अध्यक्ष अप्रतिम झा, सचिव दिव्यांश सिंघल मौजूद थे।
Updated on:
20 Jul 2025 01:44 pm
Published on:
20 Jul 2025 01:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
