
पीपल्स केयर संस्था (फोटो सोर्स- पत्रिका)
Patrika Harit Pradesh: जगदलपुर की पीपल्स केयर संस्था लोगों के जन्मदिन व अन्य मौके पर पौधरोपण कर दिन विशेष को यादगार बनाने में जुटी हुई है। रविवार को चंद्रशेखर आज़ाद सरोवर (भूतहा तालाब) में महापोर संजय पांडेय ने अपनी माता की स्मृति में पीपल का पौधा रोपित किया। इसी दौरान नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन ने परिवार के नाम पर देव स्वरूप पीपल का पौधा लगाया। पीपल्स केयर के सदस्यों ने संकल्प दोहराया कि पूर्व में और आज जिनका जन्मदिन है उसके उपलक्ष्य में पीपल का पौधा लगाया जाएगा।
निगम के वरिष्ठ पार्षद और मेयर इन काउंसिल के सदस्य सुरेश गुप्ता , निर्मल पाणिग्राही, नरसिंह राव, पार्षद हरीश पारेख, महेश राव, रोशन झा, स्थानीय स्वयंसेवकों ने मिलकर बड़ी संया में पीपल के पौधे लगाकर सरोवर को पूर्ण रूप से भविष्य के लिए सुरक्षित कर एक बड़ा ऑक्सी जोन की नीव रखी। पीपल जिसे भारतीय संस्कृति में पवित्र और ऑक्सीजन का अक्षय स्रोत माना जाता है, के पौधों को रोपित कर संस्था ने दोहरा संदेश दिया। एक तो पर्यावरण संरक्षण का और दूसरा अपनी समृद्ध परंपराओं को सहेजने का।
इस अवसर पर पीपल्स केयर के संयोजक योगेंद्र कोशिक ने बताया हमारा मानना है कि जन्मदिन सिर्फ जश्न का नहीं, बल्कि कुछ अच्छा करने का भी दिन होता है। हमने सोचा कि क्यों न इस खास मौके पर प्रकृति को कुछ लौटाया जाए। पीपल के ये पौधे न सिर्फ हमारी आने वाली पीढय़िों को स्वच्छ हवा देंगे, बल्कि शहर की हरियाली में भी इजाफा करेंगे। अभियान में शामिल स्कूली बच्चों और युवाओं में भी खासा उत्साह देखने को मिला।
उन्होंने न केवल पौधे रोपे बल्कि उनकी देखभाल का संकल्प भी लिया। पीपल्स केयर ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि छोटे-छोटे प्रयास भी बड़े बदलाव ला सकते हैं और हरियाली की यह मुहिम जगदलपुर को और भी सुंदर बनाने में मील का पत्थर साबित होगी।
Updated on:
07 Jul 2025 05:42 pm
Published on:
07 Jul 2025 05:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
