5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जगदलपुर

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने ली शपथ, कहा- खुद रहेंगे सचेत औरों को भी करेंगे जागरूक…

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: साइबर ठगी का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है और लोग उसका शिकार भी हो रहे हैं। जिससे जागरूक होने के लिए अपराधों के विरूद्ध पत्रिका का अभियान लगातार जारी है।

Google source verification

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: साइबर अपराध के खिलाफ जनसमान्य को जागरूक करने पत्रिका रक्षा कवच अभियान चला रहा है। अभियान के साथ अब शहर का हर वर्ग जुड़ता जा रहा है। अभियान के तहत मंगलवार को बस्तर हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं के बीच शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके तहत स्कूल के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने शपथ ली कि वे साइबर अपराध के खिलाफ खुद सचेत रहेंगे और दूसरों को भी जागरूक करेंगे।

यह भी पढ़ें: Patrika Raksha Kavach Abhiyan: सोशल मीडिया रिलेटेड क्राइम के बारे में जानें…

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल के प्राचार्य बीएस रामकुमार ने कहा कि साइबर अपराध अब देशव्यापी समस्या बन चुकी है। हर शहर, कस्बे और गांव में रहने वाले लोग साइबर अपराध का शिकार बन रहे हैं। हजारों रुपए से लेकर करोड़ों रुपए तक की ठगी हो रही है। इस अपराध की जद में आने से कोई नहीं बच पाया है। पत्रिका में इस संबंध में लगातार प्रकाशित हो रहे समाचार भी लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। इस मौके पर स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ ही शिक्षक व शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।